लॉकडाउन से हरियाणा में बिजली कंपनियों को 433 करोड़ का फटका, बिजली निगम के अधिकारी चिंतित

Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2020 09:50 AM

433 crore rupees to power companies in haryana due to lockdown

लॉकडाउन में हरियाणा की बिजली वितरण निगमों को अभी तक करीब 433 करोड रुपये का फटका लग चुका है। उद्योग और गैर घरेलू प्रतिष्ठान बंद होने की वजह से कम बिलिंग जनरेट हुई और लॉकडाउन के 26 दिनों में ही बिजली

चंडीगढ़(धरणी)- लॉकडाउन में हरियाणा की बिजली वितरण निगमों को अभी तक करीब 433 करोड रुपये का फटका लग चुका है। उद्योग और गैर घरेलू प्रतिष्ठान बंद होने की वजह से कम बिलिंग जनरेट हुई और लॉकडाउन के 26 दिनों में ही बिजली वितरण कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है। इस नुकसान को लेकर जहां बिजली निगम के अधिकारी चिंतित है,वही सरकार भी लॉकडाउन की बंदिशों के चलते इस दिशा में फिलहाल कुछ कर पाने में असमर्थ दिख रही है। निगम सूत्रों के अनुसार नुकसान राशि का आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा।

कुल 6798055 बिजली उपभोक्ताओं में से 110636 औद्योगिक और 676129 गैर घरेलू बिजली उपभोक्ता है। शेष उपभोक्ता कृषि, घरेलू और अन्य कैटेगरी के हैं  लेकिन इन सभी उपभोक्ताओं में से औद्योगिक और गैर घरेलू कैटेगरी के उपभोक्ता ही बिजली निगम कंपनियों के लिए सबसे ज्यादा कमाऊ माने जाते हैं। इसी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं से कंपनियों को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है। दूसरी ओर,बिजली वितरण पर भी नजर डालें तो हरियाणा में 23.05 प्रतिशत बिजली शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को जाती है। जबकि 31.05 प्रतिशत बिजली अर्बन और सेमी अर्बन उपभोक्ताओं को (इसी में गैर घरेलू उपभोक्ता यानी दुकानदार, अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि भी शामिल हैं), 23.35 प्रतिशत कृषि उपभोक्ताओं को और 22.55 प्रतिशत औद्योगिक एवं इंडिपेंडेंट फीडर उपभोक्ताओं को सप्लाई होती है।

बिजली वितरण कंपनियों को एक बड़ा राजस्व औद्योगिक और गैर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई के बाद बिलिंग के रूप में प्राप्त होता है। गत वर्ष की तुलना करें तो इस सीजन में इस सेक्टर से एक महीने की बिलिंग 520 करोड़ से अधिक होती है। मगर लॉकडाउन के महज 26 दिनों में ही बिजली वितरण कंपनियों को इस सेक्टर से अभी तक लगभग 433 करोड का फटका लग चुका है। इस सेक्टर से लगभग 85 फीसद बिलिंग कम हुई है। जबकि सरकार द्वारा पिछले दिनों लॉकडाउन की वजह से उद्योगों का फिक्स्ड सरचार्ज माफ करने से भी बिजली कंपनियों का वित्तीय संकट और गहराया है।

उधर,हरियाणा बिजली वितरण कंपनियों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर के अनुसार लॉकडाउन में इंडस्ट्री और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। इसी वजह से बिजली वितरण निगमों की बिलिंग अपेक्षाकृत कम रही है। उनके अनुसार सारी स्थिति से सरकार और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग को अवगत करवा दिया जाएगा। बताते चलें कि करीब 15 साल बाद हरियाणा की बिजली कंपनियां लगभग 450 करोड़ के फायदे में आई थी। लेकिन लॉकडाउन का ये दौर लंबा चला तो निसंदेह बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति काफी हद तक गड़बड़ा जाएगी।

एआरआर पर आयोग का फैसला लटका
लॉकडाउन की वजह से हरियाणा बिजली विनियामक आयोग ने हरियाणा बिजली निगमों एवं कंपनियों की एआरआर (एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट) पर दिए जाने वाला अपना फैसला भी फिलहाल स्थगित कर दिया है। बीते 30 नवंबर को बिजली कंपनियों ने आयोग के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी के समक्ष अपनी वित्तीय लेखा-जोखा की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी। इसके बाद पब्लिक हियरिंग में आयोग के चेयरमैन ने आमजन, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों, बिजली क्षेत्र के जानकारों और बिजली निगमों के अफसरों की दलीलें भी सुन ली थी। अब आयोग को अपना फैसला देना था। जिसमें आयोग यह तय करता है कि भविष्य में बिजली दरों का टैरिफ क्या रहेगा। इस फैसले को 1 अप्रैल से प्रदेश में लागू किया जाना था। लेकिन फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यह फैसला भी लटक गया है।

 
लॉकडाउन की वजह से बिजली निगमों एवं कंपनियों का बजट कुछ गड़बड़ा गया है। निगम से मौजूदा परिवेश में संशोधित वित्तीय रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के बाद ही एआरआर पर आयोग अपना फैसला दे पाएगा। आयोग मौजूदा वित्तीय रिपोर्ट पर भी विचार करेगा। ताकि मालूम चल सके कि इस दौर में बिजली निगमों एवं कंपनियों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
- दीपेंद्र सिंह ढेसी,चेयरमैन 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!