विदेश भेजने का लालच देकर ठगे 35 लाख

Edited By vinod kumar, Updated: 25 Dec, 2019 01:23 PM

35 lakh cheated by luring to send abroad

क्षेत्र में युवकों को विदेश में जाकर पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठने का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसी संदर्भ में पुलिस को दी शिकायत में दिलबाग पुत्र राजपाल गांव कवि ने कहा कि मेरी गांव इसराना में रिश्तेदारी पड़ती है। रिश्तेदारों के माध्यम से...

इसराना(बलराज) : क्षेत्र में युवकों को विदेश में जाकर पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठने का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसी संदर्भ में पुलिस को दी शिकायत में दिलबाग पुत्र राजपाल गांव कवि ने कहा कि मेरी गांव इसराना में रिश्तेदारी पड़ती है। रिश्तेदारों के माध्यम से मुझे पता चला था कि ओमप्रकाश गांव इसराना व अनिल गांव बबैल दोनों मिलकर लड़कों को अमेरिका भेजने का काम करते हैं।

मैंने भी अनिल व ओमप्रकाश से मिलकर मेरे लड़के कमलदीप को अमेरिका भेजने की बात की थी, जो अनिल व ओमप्रकाश ने हमें कहा कि कमलदीप को 10 दिन में अमेरिका भेज देंगे और इस काम के लिए 35,000,00 रुपए लेंगे। 26 जनवरी 2019 को अनिल मडलौडा आकर हमसे 10,000,00 रुपए नकद लेकर गया और कमलदीप को साथ लेकर गया था। कमलदीप को 8 फरवरी 2019 तक पानीपत 6 सैक्टर पी.वी.आर. के सामने घर पर रखा। 9 फरवरी 2019 को कमलदीप को दिल्ली एयरपोर्ट से एथोपियन एयर लाइंस में बैठाया गया था।

 फिर कुछ दिन बाद ओमप्रकाश का फोन आया और हमें इसराना 25,000,00 रुपए लेकर बुलाया। उसके भाई जगदीश ने रुपए गिने और थैले में डाले और अपनी भाभी को आवाज दी और वो रुपए लेकर चली गई। इसराना पुलिस ने दिलबाग के बयान पर ओमप्रकाश गांव इसराना व अनिल गांव बबैल के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!