सनस्टोन ने स्थापित किए शिक्षा के नए स्टैण्डर्डः 2021-23 के एमबीए बैच में हर छात्र को मिले 1.4 गुना ऑफर्स

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 10 Dec, 2024 01:43 PM

sunstone sets new standards of education

सनस्टोन स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट भारत में शिक्षा के नए बेंचमार्क स्थापित कर और छात्रों को प्लेसमेन्ट के अवसर उपलब्ध कराकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बदलाव ला रहा है।

गुड़गांव ब्यूरो : सनस्टोन स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट भारत में शिक्षा के नए बेंचमार्क स्थापित कर और छात्रों को प्लेसमेन्ट के अवसर उपलब्ध कराकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बदलाव ला रहा है। अग्रणी आईआईएम के ऑडिटर बी2के एनालिटिक्स के अनुसार अगर आईआईएम के छात्रों को एक ऑफर मिलता है, तो सनस्टोन के ग्रेजुएट्स को औसतन 1.4 ऑफर मिलते हैं।

 

इसी तरह टियर-2 और टियर-3 कॉलेजों से तुलना करें तो सनस्टोन, इनवेस्टमेन्ट पर 119 % (फीसदी) ज़्यादा रिटर्न देता है तथा टॉप आईआईएम एवं बी-स्कूल्स की तुलना में शिक्षा पर किए जाने वाले निवेश पर 53 % (फीसदी) ज़्यादा रिटर्न देता है।

 

सनस्टोन के ग्रेजुएट्स को मिले 1353 ऑफर्स छात्रों के करियर को सफल बनाने की सनस्टोन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, गौरतलब है कि इनमें से ज़्यादातर छात्रों को मल्टीपल ऑफर लैटर्स मिले हैं। ये आंकड़े देश के टॉप बी-स्कूलों की तुलना में 36 % (फीसदी) अधिक हैं, इन संस्थानों की तुलना में सनस्टोन के छात्रों को 1.4 गुना अधिक ऑफर्स मिले हैं। छात्रों को मिले पैकेज की बात करें तो सबसे अधिक 23 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया गया और जाने-माने रिक्रुटर्स, यूनिकॉर्न्स और स्टार्ट-अप्स ने 1192 से अधिक ऑफर दिए हैं।

 

सनस्टोन ने एमबीए 2021-2023 बैच का प्लेसमेन्ट ऑडिट करने के लिए प्रमुख आईआईएम के ऑडिटर बी2के एनालिटिक्स के साथ साझेदारी की है, जो इंडियन प्लेसमेन्ट रिपोर्टिंग स्टैण्डर्ड पर काम करता है। बी2के एनालिटिक्स के अनुसार सनस्टोन की प्लेसमेन्ट रिपोर्ट सटीकता और पारदर्शिता के सर्वोच्च मानकों का अनुपालन करती है, जो छात्रों की सफलता में सनस्टोन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

इस अवसर पर खुशी ज़ाहिर करते हुए सनस्टोन के सीईओ एवं सह-संस्थापक आशीष मुंजाल ने कहा, ‘‘बी2के एनालिटिक्स के ऑडिट से स्पष्ट है कि हम उद्योग जगत की ज़रूरतों और छात्रों की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा में बदलाव ला रहे हैं।

 

इन्वेस्टमेन्ट पर रिटर्न और ऑफर रेट्स में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि हमारे ग्रेजुएट्स को टॉप संस्थानों से भी बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।’’

सनस्टोन 578 से अधिक कंपनियों को कैम्पस लेकर आया, यह आंकड़ा टॉप आईआईएम की तुलना में चार गुना अधिक है। इन रिक्रुटर्स में अग्रणी मल्टी नेशनल कंपनियां, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियां, यूनिकॉर्न स्टार्टटप और इंटरनेशनल को-ऑपरेशन्स शामिल हैं। ये कंपनियां सनस्टोन के प्रतिभाशाली छात्रां को प्राथमिकता देती हैं, जो कई चुनौतियों का सामना कर इस मुकाम़ तक पहुंचे हैं और अपनी कंपनी की सफलता में योगदान देने के लिए तैयार हैं।

 

इस साल के बैच में देश भर के 44 क्षेत्रों और 70 से अधिक पिनकोड्स से 990 छात्र शामिल हैं, इनमें से ज़्यादातर छात्र टियर 2 और टियर 3 शहरों से हैं। जो अपने साथ ढेरों उम्मीदें और महत्वाकांक्षाएं लेकर आए हैं। सनस्टोन इन्हें देश भर में प्लेसमेन्ट के अवसर प्रदान कर, अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए अपने सपने साकार करने में मदद करता है।

 

इनमें से 81% (फीसदी) छात्रों को 24 से अधिक उद्योगों में नौकरी मिली, सनस्टोन ने इन्हें ज़रूरी कौशल हासिल कर सफलता के इस मुक़ाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सनस्टोन का प्लेसमेन्ट अकाउन्टेबिलिटी प्रोग्राम -गैट प्लेस्ड ओर गैट 100 परसेन्ट फी बैक’- छात्रों को आज के दौर की नौकरियों के लिए तैयार करने में बेहद कारगर साबित हुआ है। इंटर्नशिप, सर्टिफिकेशन और अडवान्स्ड रिमोट लर्निंग प्लेटफॉर्म जैसे ऐस एकेडमी के माध्यम से छात्रों को विभिन्न सेक्टरों के लिए ज़रूरी कौशल प्रदान किया गया है, जिसके चलते एम्पलॉयर्स भी उन्हें प्राथमिकता दे रहे हैं।

 

सनस्टोन भारत के 15 से अधिक शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार जारी रखे हुए है, यह विशेष रूप से ज़रूरतमंद छात्रों को सफल करियर बनाने में मदद करता है और इस तरह भारत के कार्यबल के विकास में योगदान दे रहा है। सनस्टोन एम्पलॉयर्स को प्रतिभाशाली छात्रों के साथ जोड़ता है, जिससे उन्हें हर भर्ती के लिए कम समय और कम पैसा खर्च करना पड़ता है और साथ ही प्रतिभाशाली उम्मीदवार भी आसानी से मिल जाते हैं। 

 

2019 में स्थापित, सनस्टोन भारत की प्रमुख उच्च शिक्षा कंपनियों में से एक है, जो देशभर के शीर्ष कॉलेजों और प्रमुख भर्तीकर्ताओं के साथ सहयोग करती है। सनस्टोन उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रम के साथ युवाओं की रोजगार योग्यता को बढ़ाता है, जिसे विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन और प्रस्तुत किया गया है और जिसमें व्यावहारिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। 35 से अधिक संस्थानों में 10,000 से अधिक छात्रों का विश्वास प्राप्त करने वाले सनस्टोन के करियर-केंद्रित दृष्टिकोण और 1,200 से अधिक भर्तीकर्ताओं के नेटवर्क ने 5,000 से अधिक छात्रों को उनकी इच्छित नौकरियां पाने में मदद की है, जो वास्तव में जवाबदेह शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!