नाटक ‘मौत क्यों रात भर नहीं आती’ का सफल मंचन

Edited By Deepak Paul, Updated: 21 Jan, 2019 01:31 PM

successful staging of play  death does not come overnight

प्रदेश की लोक संस्कृति व कला को बढ़ावा देने में प्रयासरत निष्ठा सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहनकांत के निर्देशन में नाटक मौत क्यों रात भर नहीं आती का मंचन रंगकर्मी अजमेर सिंह की अध्यक्षता...

गुडग़ांव: प्रदेश की लोक संस्कृति व कला को बढ़ावा देने में प्रयासरत निष्ठा सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहनकांत के निर्देशन में नाटक मौत क्यों रात भर नहीं आती का मंचन रंगकर्मी अजमेर सिंह की अध्यक्षता में मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर (मैक) की भरतमुनि रंगशाला में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रंगकर्मी अनिल दत्ता शामिल हुए। मैक के क्षेत्रीय निदेशक तथा मंच के अध्यक्ष संजय भसीन ने बताया कि नाटक मौत क्यों रात भर नहीं आती में मध्यमवर्गीय परिवारों की मानसिकता एवं मूल्यों पर आधारित है। नाटक का मुख्य किरदार अमित खन्ना के इर्द-गिर्द घूमता रहता है। अमित खन्ना जो अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा है तो उसे आत्महत्या का ख्याल आ जाता है, जिसके कारण उसके बीमा की रकम उसके परिवार को मिल सकती है। 

रात भर मरने के बारे में सोचने पर भी अमित खन्ना को आत्महत्या करने का कोई तरीका नहीं सूझता। तभी नाटक में सूत्रधार का प्रवेश होता है, जो नायक को आत्महत्या करने के विभिन्न तरीके बताता है। नाटक में अभिनेता हर्षवर्धन, तनुश्री, मोहनकांत, गोल्डी सिंगला, मोहित, प्रकाश घई, हरजीत सिंह, पीके सिन्हा, अर्पित भसीन, अंकित भसीन, धर्मपाल आदि मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!