सैनिकों से संबंध सहायक पूछेगें ‘आपकी समस्या क्या है?’

Edited By Deepak Paul, Updated: 12 Jan, 2019 01:25 PM

relations with the soldiers will ask  what is your problem

जिले में रह रहे पूर्व सैनिकों की समस्याएं व उनका निदान अब उनके द्वार पर ही हो सकेगा। 2 दिन पूर्व जिले में हुई प्रदेश भर के सैनिक बोर्ड सचिवों की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि जिले के विभिन्न इलाकों में सेना रिटायर होने के बाद...

गुडग़ांव(संजय): जिले में रह रहे पूर्व सैनिकों की समस्याएं व उनका निदान अब उनके द्वार पर ही हो सकेगा। 2 दिन पूर्व जिले में हुई प्रदेश भर के सैनिक बोर्ड सचिवों की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि जिले के विभिन्न इलाकों में सेना रिटायर होने के बाद रह रहे  सुबेदार, हवलदार, मेजर, कर्नल, कैप्टन सहित अन्य सैनिकों की समस्याएं पूछेगें। सुविधा के मुताबिक उनकी अधिकतर समस्याओं का निदान वहीं किया जाएगा जो नही हो सकेगी उन्हे सैनिक बोर्ड कार्यालय में दूर किया जाएगा। 

अधिकारियों की मानें तो इस पहल की शुरुआत करने का मकसद अपंगता, बीमारी, कमजोरी सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे सैनिकों के लिए है जो बोर्ड कार्यालय पहुंचने में अक्षम है। ऐसे सैनिकों के पास संबंध सहायत पहुंचकर उनकी समस्याएं दूर करेगें। बताया जा रहा है इस पहल के जरिए जहां देश सेवा में अपना योगदान देने वाले सैनिकों का आत्म सम्मान बढ़ेगा वहीं असर्मथता के कारण उनकी समस्या भी दूर हो सकेगी।

हाल में जिले भर में हुई प्रदेश भर के बोर्ड सचिवों की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। जिसके तहत शहर के अलग अलग इलाकों में संबंध सहायक उनके घरों तक पहुंच समस्याएं पूछेगें। जिसके बाद उनकी समस्याओं को नोट कर तत्काल दूर किया जाएगा।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!