गुरुग्राम वासियों को CM ने दी सौगात, 8 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Edited By Isha, Updated: 29 Aug, 2019 12:17 PM

cm handed over 53 crore projects

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुग्राम वासियों को लगभग 53 करोड की 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करके सौगाते दी।

गुडग़ांव: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुग्राम वासियों को लगभग 53 करोड की 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करके सौगाते दी। मुख्यमंत्री ने आज जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने से पहले गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में ही 8 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।उनके साथ लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक उमेश अग्रवाल और तेजपाल तंवर, मेयर मधु आजाद मौजूद रही। मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 23 करोड़ रुपये की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और लगभग 30करोड़ रुपये की चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।

मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लगभग पोने 8 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया 10 लेन का एथलैटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, गांव चक्करपुर में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगभग 8.7 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया कैमरा म्यूजियम, लगभग 6 करोड रुपए की लागत से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सुभाष नगर में बनाया गया बूस्टिंग स्टेशन तथा हरियाणा सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड द्वारा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के सहयोग से लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि से गांव कुकरोला में बनाया गया ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक केंद्र शामिल है।

सुभाष नगर के बूस्टिंग स्टेशन से भीम नगर, अशोक पुरी, रतन गार्डन, शिवपुरी, सुभाष नगर तथा जैकबपुरा मे रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री ने जिन 4 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के लगभग 15 करोड रुपए की लागत से गांव सिकंदरपुर में जलाशय का जीर्णोद्धार, लगभग 5 करोड की लागत से गांव वजीराबाद में जलाशय परियोजना का जीर्णोद्धार, नगर निगम गुरुग्राम के लगभग पौने 7 करोड रुपए की लागत से साउथ सिटी फेस-1 में रोड, सीवर लाइन तथा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के इंफ ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना और नगर निगम गुरुग्राम के ही लगभग 3 करोड रुपए की लागत से लक्ष्मण विहार क्षेत्र में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर उस क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने की परियोजनाएं शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!