अनाजमंडी में गेहूं की खरीद शुरू

Edited By kamal, Updated: 20 Apr, 2019 11:12 AM

wheat procurement in grain market starts

अनाजमंडी में आज गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल अनाजमंडी के सभी पदाधिकारियों...

फतेहाबाद(स.ह.): अनाजमंडी में आज गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल अनाजमंडी के सभी पदाधिकारियों ने किया। व्यापार मंडल के लेखाकार ने बताया कि सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को डी.एफ.एस.सी., मंगलवार व वीरवार को हैफेड तथा शनिवार को वेयरहाऊस की एजैंसी मंडी में गेहूं की खरीद करेगी। इस मौके मार्कीट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, प्रेम चंद मित्तल, सुभाष मुंजाल, रमेश तनेजा, रमेश नागपाल, दलबीर कंबोज, संतलाल मेहता, बागराम, राजकुमार, सुरेंद्र गाबा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नजदीकी खंड कृषि कार्यालय में जमा करवा सकते हैं प्रारूप-1 फार्म
जिले में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है ऐसे किसान अपनी फसल के खराब की रिपोर्ट प्रारूप-1 फार्म में भरकर अपने निकटतम कृषि अधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। उप-निदेशक डा. बलवंत सहारण ने बताया कि जिला में बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसल के नुक्सान की जानकारी किसान अपने नजदीकी खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय में प्रारूप-1 फार्म जमा करवा सकते हैं। 

इसी प्रकार भूना के किसान खंड कृषि अधिकारी रामफल नैन, रतिया में खंड कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र, भट्टू में खंड कृषि अधिकारी सतीश चंद्र तथा टोहाना व जाखल में खंड कृषि अधिकारी हरभगवान के पास क्षेत्र के किसान अपने प्रारूप-1 फार्म जमा करवा सकते हैं।

विभाग ने करीब 1960 क्विंटल गेहूं की खरीद की
भट्टूकलां : गांव ढांड के खरीद केन्द्र में शुक्रवार को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई। मार्कीट कमेटी सचिव अमनजीत सिंह ने गेहंू खरीद का शुभारम्भ किया। गेहूं खरीद के पहले दिन खाद्य एवं आपूॢत विभाग ने करीब 1960 क्विंटल गेहूं की खरीद की। सचिव ने कहा कि किसानों को गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। वह गेहूं को साफ सुथरा व सुखाकर लाएं, ताकि नमी आदि की कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। उन्होंने कहा कि भट्टू मंडी में भी गेहूं की खरीद 2 दिन पहले शुरू हो चुकी है।

भट्टू मंडी में 2 एजैंसियां गेहूं खरीद कार्य करेगी। इन दोनों एजैंसियों को खरीद के अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। यहां खरीद एजैंसी हैफेड सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को गेहूं की खरीद करेगी। खाद्य एवं आपूॢत विभाग बुधवार, शनिवार व रविवार को गेहूं खरीदेगी। गत वर्ष यहां 5 लाख 23 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। गेहूं खरीद के लिए भट्टू मंडी के अलावा ढांड में भी खरीद केन्द्र बनाया गया है। जहां पर शुक्रवार को गेहूं खरीद का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अपनी फसल को बेचने के लिए अनाजमंडी में आने वाले किसानों को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। बिजली पानी व सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!