मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी

Edited By Naveen Dalal, Updated: 17 Jul, 2019 10:38 AM

city water water with torrential rain

काफी समय से बारिश का इंतजार मंगलवार सुबह खत्म हो गया। अलसुबह हुई मूसलाधार बरसात से पूरा जिला जलमग्र हो गया। गलियों व सड़कों पर 2-2 फुट पानी जमा हो गया। दोपहर तक बरसात रुक-रुक कर होती रही। मौसम खुशगवार हो गया और किसान खुश नजर आए। उत्तरी भारत में...

फतेहाबाद (ब्यूरो): काफी समय से बारिश का इंतजार मंगलवार सुबह खत्म हो गया। अलसुबह हुई मूसलाधार बरसात से पूरा जिला जलमग्र हो गया। गलियों व सड़कों पर 2-2 फुट पानी जमा हो गया। दोपहर तक बरसात रुक-रुक कर होती रही। मौसम खुशगवार हो गया और किसान खुश नजर आए। उत्तरी भारत में मानसून आए हुए लगभग 10 दिन हो गए हैं और प्रदेश के कुछ जिलों में मानसूनी बरसात हो भी चुकी थी, मगर जिले में धूल और उमस भरे बादल पिछले एक हफ्ते से छाए हुए थे। विगत रात्रि भी नाममात्र बारिश हुई थी। 

जगह-जगह जलभराव से आमजन परेशान
रतिया (बांसल/सिंगला/ललित/शैलेंद्र): 
क्षेत्र में बीती रात से शुरू हुई बरसात मंगलवार को दोपहर तक जारी रही। लगातार हुई बरसात से जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। मेन बाजार, अनाजमंंडी, टोहाना रोड, फतेहाबाद रोड, गल्र्ज स्कूल के निकट, सरदूलगढ़ कैंचियों के पास सहित कई कालोनियों की गलियों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह हुए जलभराव ने नरगपालिका के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

शहरवासियों का कहना है कि अनेक निकासी नाले सफाई के अभाव में गंदगी से अटे पड़े हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उधर, दूसरी तरफ पिछले कई दिनों से गर्मी से झुलसे रहे लोगों को बरसात से भारी राहत मिली है। बरसात से धान व अन्य फसलों को भारी लाभ मिलेगा। किसान रामभज, गुरचरण सिंह, महताब चंद आदि का कहना है कि अ४छी बरसात होने से विशेषकर धान की फसल को काफी फायदा मिलेगा। 

बरसात से सड़कें जलमग्र, पानी के बीच फंसे वाहन
भट्टूकलां :
भट्टू मंडी में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था न होने से कस्बे की सड़कों पर पानी भर गया। जिससे  राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है।  जिला कृषि उप निदेशक बलवंत सहारण ने बताया कि भट्टू क्षेत्र में 13 एम.एम. बरसात हुई है, जोकि फसलों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी।

भट्टूमण्डी के लोगों ने कहा कि यहां पर बरसाती पानी की निकासी की ठीक व्यवस्था न होने के कारण सड़के पानी से भर जाती है। यहां तक की अनेक दुकानों के अन्दर भी पानी घुस जाता है। जिससे लोगों को आॢथक नुक्सान उठाना पड़ता है। लोगों ने अपनी समस्या केे बारे में कई बार प्रशासन के उज्जाधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन हर बार सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। हिसार व फतेहाबाद रोड़ की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय बनी रही। रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में भी पानी घुस जाने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर काफी पानी जमा हो गया। सड़कों पर करीब दो फुट तक पानी खड़ा रहा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!