मरम्मत के चलते कई इलाकों में बाधित रहेगी बिजली

Edited By Deepak Paul, Updated: 20 Jan, 2019 12:44 PM

electricity will be disrupted due to repairs

बिजली निगम मरम्मत के चलते अपने 56 फीडर को बंद रखेगा, जिससे शहर के कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती सुबह 10 बजे से शुरू होगी और लगभग 5 बजे तक रहेगी...

फरीदाबाद(ब्यूरो): बिजली निगम मरम्मत के चलते अपने 56 फीडर को बंद रखेगा, जिससे शहर के कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती सुबह 10 बजे से शुरू होगी और लगभग 5 बजे तक रहेगी। बिजली निगम ने इस कटौती की अग्रिम सूचना जारी कर दी है, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। पेड़ों की छंटाई और मरम्मत कटौती की वजह बताई जा रही है।

बिजली निगम ने सेक्टर-46 स्थित 66 केवी के सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-21डी, सेक्टर-21डीजीएचएस, सेक्टर-21ए, सेक्टर-21बी, सेक्टर-21सी पार्ट-तीन, सेक्टर-21सी, अनखीर, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-46, सेक्टर-46 न्यू, मानव रचना, ग्रीन फील्ड-एक, ग्रीन फील्ड-दो, एशियन अस्पताल, सेक्टर-45 फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाके में रविवार सुबह 10 से लेकर शाम लगभग 3 तक बिजली कटौती होगी। इसका कारण इस इलाके में पेड़ों की छंटाई करना बताया जा रहा है।

इसी तरह एसओएस, ईगार्डन, एनएचपीसी, चार्मवुड, सूरजकुंड, ग्रीनवैली 33केवी, गोदावरी 33केवी, अनंगपुर, इंटरलिंकिंग, ओमेक्स, जितेंद्र स्टील, एसआर ट्रेडिंग, भारत गियर, टूरिस्ट कॉप्लेक्स और भारत कारपेट फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाके में भी सुबह 10 से लेकर लगभग 3 घंटें तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं बालमेर लॉरी, ऑरिएंट स्टील, एमएम कासिं्टग, एचएसआईडीसी, बी पेट्रोलियम, हुडा सेक्टर-59, इरकॉन, सुनपेड़ एआरएम एंड हैमर, रिब एंड संस, कंसल्ट टेक्नीक, पॉलीमेड, प्रोमटेक, नोवा, हिन्दुस्तान सिरिंज, क्वॉलिटी डेयरी, जाजरू रोड, विक्टोरिया और आरएमपी फैब फीडर से रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इसके अलावा पाली 220 केवी के बिजली घर से बाजरी, नया गांव, राम कॉलोनी, सरूरपुर, सोहना रोड, गाजीपुर रोड और नंगला फीडर से रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। उधर, बिजली निगम के सूत्रों का कहना है उक्त इलाकों में तो विभाग ने बिजली कटौती की घोषणा कर दी है। बाकी इलाकों में भी रविवार को कुछ घंटे के लिए बिजली गुल हो सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!