ओवरटाइम के फेर में जिले के लोकल रूट पर डेढ़ दर्जन बसें बंद

Edited By Deepak Paul, Updated: 11 Dec, 2018 12:15 PM

over a dozen buses on the local route of the district closed at overtime

परिवहन विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम खत्म करने के बाद से जिले में परिवहन व्यवस्था दिनोंदिन खराब होती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के बहल, लोहारू, जींद और झज्जर रूट पर चलने वाली डेढ़ दर्जन बसें इस समय बंद...

भिवानी(मोटू): परिवहन विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम खत्म करने के बाद से जिले में परिवहन व्यवस्था दिनोंदिन खराब होती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के बहल, लोहारू, जींद और झज्जर रूट पर चलने वाली डेढ़ दर्जन बसें इस समय बंद पड़ी हैं। इसलिए इन रूट के लोगों को या तो बसों की छतों पर सफर करना पड़ रहा है या फिर लोग अवैध रूप से सवारी ढोने वाले वाहनों में लटककर अपना सफर तय कर रहे हैं।

यहां बता दें कि परिवहन विभाग ने 15 नवम्बर को एक पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी डिपो के जी.एम. को आदेश दिए थे कि रोडवेज के चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम खत्म किए जाएं। विभागीय आदेशानुसार अगर किसी डिपो के चालक और परिचालक को ओवरटाइम दिया जाता है तो वह पैसा सम्बंधित डिपो के जी.एम. के वेतन से काटा जाएगा। विभाग के उन आदेशों के बाद से ही जिले में 16 नवंबर से ही परिवहन व्यवस्था बिगडऩे लगी थी। इसका एक कारण यह था कि डिपो के पास विभाग के इस आदेश के अनुसार ना तो चालक पूरे हैं और ना ही परिचालक। हालांकि सरकार ने हाल ही में नए भर्ती किए कंडक्टरों की सूची जारी कर भिवानी डिपो में 44 नए कंडक्टर भेजे हैं। इसके बावजूद जिले में परिवहन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हआ।

शुरू में नहीं आई थी ज्यादा परेशानी हालांकि विभाग के उन आदेशों के शुरूआती दिनों में जिले में परिवहन व्यवस्था इतनी खराब नहीं थी। इसका कारण यह था कि विभागीय आदेशानुसार हर चालक और परिचालक से हर सप्ताह 48 घंटे ही ड्यूटी ली जाए। इसके बाद उन चालकों और परिचालकों को एक दिन का रैस्ट दिया जाए। इसलिए पहले सप्ताह विभाग को इस मामले में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। मगर अब हालात खराब होते जा रहे हैं।

इन रूट पर बसें हो गई बंद विभाग के नए नियमों से पहले भिवानी से बहल जाने वाली 6 बसें इस समय बंद हैं। यािन इस रूट पर इस समय भिवानी से बहल के बीच 12 फेरे बंद हैं जबकि इस रूट पर इस समय सिर्फ 6 बसें ही 2 से अढ़ाई चक्कर लगा रही हैं। इसी प्रकार लोहारू सब डिपो की ओर से नए नियमों से पहले भिवानी के लिए 5 बसें चलती थी। मगर अब उनमें से अधिकतर बसें बंद हैं।जबकि नए नियमों से पहले ये बसें 2 बार भिवानी आती थी तो 2 बार लोहारू जाती थी। इसलिए इन बसों के बंद होने से लोहारू रूट पर इन बसों के 20 फेरे बंद हो गए।

जींद डिपो की तीनों बसें बंद
इसी प्रकार विभाग के नए नियमों से पहले जींद डिपो की 2 बसें 5 फेरे तो एक बस 4 फेरे लगाती थी मगर जब से नए नियम लागू हुए हैं जींद डिपो की ये बसें भिवानी नहीं आ रही। इसलिए इस रूट पर रोडवेज बसों के 9 फेरे बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार झज्जर से भिवानी के बीच चलने वाली झज्जर डिपो की भी इन दिनों 3 बसें बंद पड़ी हैं, जबकि पहले ये बसें रोजाना 6 फेरे लगाती थी। इसलिए इन बसों के बंद होने से इस रूट के यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह बोले ड्यूटी इंस्पैक्टर इस बारे में भिवानी डिपो के ड्यूटी इंस्पैक्टर जयकिशन ने बताया कि वे इस मामले में क्या कर सकते हैं। उनके पास जितनी मैन पावर है वे उसके हिसाब से ही बसें चलवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोहारू सब-डिपो, जींद डिपो और झज्जर डिपो वाली बसों के बंद होने से लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास जिस रूट से सवारियों की संख्या ज्यादा होने की सूचना मिलती है वे उसी समय उस रूट पर बसों को भिजवाने का काम कर रहे हैं। मगर सभी रूट की यह समस्या दूर नहीं की जा सकती।

सिरसी, देवराला और धारवाणबास में नाइट स्टे करने वाली बसों को फिर चलाया दूसरी ओर विभागीय आदेशों पर डिपो से शाम को सिरसी, देवराला और धारवाणबास में नाइट स्टे करने वाली बसों को बंद कर दिया था। मगर इन रूट के लोगों के विरोध के चलते विभाग ने इन बसों को अब फिर से चलाना शुरू किया है। मगर इस समय सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना बहल, लोहारू और जींद रूट के यात्रियों को करना पड़ रहा है। दूसरी ओर विभाग इन रूट के यात्रियों की समस्या का अभी तक तोड़ नहीं निकाल पाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!