किसानों ने फसलों से संबंधित कागजात मार्कीट कमेटी कार्यालय में जमा करवाए

Edited By kamal, Updated: 18 Jun, 2019 01:31 PM

farmers submit papers related to crops to the market committee office

किसानों के साथ धोखाधड़ी कर फसलों की बकाया राशि का भुगतान किए बिना अनाज मंडी से एकाएक गायब होने...

चरखी दादरी(पंकेस): किसानों के साथ धोखाधड़ी कर फसलों की बकाया राशि का भुगतान किए बिना अनाज मंडी से एकाएक गायब होने वाले आढ़तियों के खिलाफ सोमवार को बचे हुए किसानों ने बकाया राशि को लेकर आढ़तियों को दी गई फसलों से सम्बंधित कागजात मार्कीट कमेटी कार्यालय में जमा करवाए। आढ़तियों के खिलाफ बकाया राशि का दावा करने वाले किसानों की संख्या अढाई सौ के पार पहुंच चुकी है। इस दौरान किसानों द्वारा बकाया राशि से सम्बंधित कागजात एस.डी.एम. सतबीर सिंह कुंडू की अध्यक्षता में गठित कमेटी को सौंप दिए है।

मामले में गठित 6 सदस्यीय कमेटी सबूतों की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि नई अनाज मंडी स्थित काम करने वाली 2 फर्म सैंकड़ों किसानों से अनाज व नकदी लेकर 12 मई को परिवार सहित गायब हो गए थे। जानकारी मिलने पर किसानों ने मंडी पहुंचकर उक्त फर्मों के खिलाफ रोष जताया था। उसके बाद किसानों ने डी.सी. मुकेश कुमार आहूजा से शिकायत कर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया था।

मामले को लेकर डी.सी. ने एस.डी.एम. की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन कर किसानों को मार्कीट कमेटी कार्यालय में अपने बकाया भुगतान से सम्बंधित दस्तावेज जमा करवाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत रविवार को 221 किसानों ने बकाया भुगतान का दावा सबूत सहित प्रस्तुत किया था। जिसके बाद बचे हुए 31 किसानों ने अपनी फसलों का भुगतान बकाया होने का दावा जमा करवाया।

जिसके बाद आढ़तियों की ओर भुगतान राशि बकाया होने का दावा करने वाले किसानों की संख्या 252 पहुंच गई है। मार्कीट कमेटी सचिव बसंत कुमार ने बताया कि रविवार व सोमवार को उनके पास अनाज मंडी में फसल देने वाले 251 किसानों ने फसल बिक्री से सम्बंधित रशीद उनके पास जमा करवाई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!