हर वर्ग के मसीहा थे देवीलाल : दुष्यंत चौटाला

Edited By Updated: 26 Sep, 2015 03:00 PM

article

इनेलो के हिसार से सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि किसान, गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग के ताऊ देवीलाल सच्चे

भिवानी, (पंकेस): इनेलो के हिसार से सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि किसान, गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग के ताऊ देवीलाल सच्चे हितैषी थे,जिन्होंने जीवन भर इन वर्गों की भलाई व कल्याण के लिए संघर्ष किया। जेलों में जाने से लेकर हरियाणा की जनता को उनका हक दिलवाने के लिए जननायक ने अपना जीवन संघर्ष करते हुए बिताया। आज उन्हीं की बदौलत देश के अंदर हरियाणा प्रदेश का नाम गर्व से लिया जा रहा है। 

पूर्व उपप्रधानमंत्री व हरियाणा निर्माता देवीलाल की 102वीं जयंती के उपलक्ष्य पर यहां लोहारू रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए व्यक्त करते हुए चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन उन्हीं की बदौलत शुरू हुई थी। पिछड़ों को उनका हक दिलवाना उनकी प्राथमिकता रही। दलित व कमेरे वर्ग के लिए जननायक ने हमेशा आवाज उठाई थी। इसके बाद देवीलाल की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर को सांसद ने सम्बोधित किया और कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने अपने संघर्षरूपी जीवन में युवा वर्ग को उनका हक दिलवाने के लिए सदैव आगे रहे। उन्होंने युवाओं को लाखों रोजगार देकर उनके जीवन को सफल बनाने का काम किया था। उनकी जयंती पर जिस प्रकार से सैकड़ों युवाओं में रक्तदान के लिए उत्साह है, इससे यही प्रतीत होता है कि देश के देवीलाल युवाओं के सच्चे आइकॉन थे। 
इससे पूर्व सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने सर्वप्रथम वेदमंत्रों के साथ जननायक की स्मृति में कम्युनिटी सेंटर में पौधारोपण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रत्येक अवसर पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा दूसरे लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करने की बात कही।
 वहीं सेक्टर की खस्ताहालत देखकर इनेलो सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि किसी भी जिले का सेक्टर शहर का पॉश इलाका माना जाता है और विकास का प्रतीक होता है, लेकिन भिवानी के सेक्टर की हालत देखकर तो ऐसा लगता है कि यह कोई पिछड़ा हुआ गांव है। 
इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष सुनील लांबा, विधायक राजदीप फौगाट, विधायक ओमप्रकाश गौरा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह छिल्लर, धर्मपाल ओबरा, राजसिंह गागड़वास, सीमा लांबा, निर्मला सर्राफ, डा. विनोद अंचल, विजय पंचगांव, कुलवंत कोटिया, विक्की मेहता, भगवती जाटूलोहारी, सलोचना पोटलिया,माया हेतमपुरा, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, गजेंद्र मंढौली, सतपाल फौजी, अत्तर फौजी, रविंद्र पटौदी, रामफल फौजी, मनमोहन भुरटाना, बृजलाल जोगी, ऋषि उमरवास, जिला प्रवक्ता राजू मेहरा, राजेंद्र ढाणा, हरीश तोशाम, तेजबीर काकड़ौली, मनोज दिनोदिया, मित्रपाल चेयरमैन, दारासिंह, नीलम जैन, दिलबाग चेयरमैन, कुलदीप मनसरवास, मदन जूसवाला, सुरेंद्र किलका, शिवकुमार प्रजापत, होशियार थानेदार, वीरेंद्र बापोड़ा, फोर्ड धनाना, रामकुमार कप्तान, बलवीर सैन, सुशील बामल, राजकुमार ढुल, निरंजन एम.सी., जगवंत अधिवक्ता,  सज्जन बलाली, नरेश द्वारका, दर्शन अरोड़ा, कैप्टन फतेह सिंह, सुशील पटौदी, बल्लू बामला, बलवीर ग्रेवाल व अजय बापोड़ा समेत अनेक कार्यकर्ता व गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!