अम्बाला में होगा कैंसर के सभी मरीजों का इलाज

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 25 Jul, 2018 09:14 AM

treatment of all cancer patients in ambala

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नागरिक अस्पताल में 56 करोड़ से बनने वाले कैंसर केयर सैंटर की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्माण एजैंसी को इस सैंटर का कार्य फ रवरी 2019 तक पूरा करने के आदेश देते ...

अम्बाला(जतिन): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नागरिक अस्पताल में 56 करोड़ से बनने वाले कैंसर केयर सैंटर की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्माण एजैंसी को इस सैंटर का कार्य फ रवरी 2019 तक पूरा करने के आदेश देते हुए कहा कि यह सैंटर बनने से अम्बाला छावनी को उत्तर भारत के नक्शे पर विशेष पहचान हासिल होगी। 4 मंजिला इस अस्पताल भवन का निर्माण स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम एच.एल.एल. द्वारा किया जाएगा और आज से ही एजैंसी द्वारा निर्माण आरम्भ कर दिया गया है। इस कैंसर केयर सैंटर में कैंसर के सभी प्रकार के मरीजों के उपचार और देखभाल की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें कैमिकल, रेडियोग्राफी और सर्जरी इत्यादि की सुविधाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पर्यावरण की मांग के अनुरूप बनने वाले इस अस्पताल में सौर ऊर्जा के प्रयोग के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण के सभी मापदंड अपनाने के भी निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंद, डी.सी. शरणदीप कौर बराड़, एस.डी.एम. सुभाष चन्द्र सिहाग, डी.जी. हैल्थ डा. सतीश अग्रवाल, निदेशक हैल्थ डा. प्रवीण कुमार,.एच.एल.एल. के उपाध्यक्ष एस.के. कालड़ा, मुख्य अभियंता ए.के.गोयल, तहसीलदार राजेश पूनिया, सी.एम.ओ. अशोक शर्मा, डिप्टी सी.एम.ओ. डा. संगीता गोयल, एस.एम.ओ. सतीश गुप्ता, जगमोहन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, बृजेश शर्मा, सोम चोपड़ा, जसबीर, ओम, ललित, अजय, कपिल विज, किरणपाल, रणधीर सिंह पंजोखरा, बिजेन्द्र चौहान, भारत भूषण कौशिक, सुनील चोपड़ा, राजीव, रवि मौजूद रहे। 
 


 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!