नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में रचा इतिहास, PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

Edited By Updated: 24 Jul, 2016 06:01 PM

Neeraj Chopra India world records championships gold medal

भारत के नीरज चोपड़ा अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में इतिहास रचते हुए नए जूनियर विश्व चैंपियन बन गए हैं।19 वर्षीय नीरज ने यहां चल रही अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

बिडगोस्ज: भारत के नीरज चोपड़ा अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में इतिहास रचते हुए नए जूनियर विश्व चैंपियन बन गए हैं।19 वर्षीय नीरज ने यहां चल रही अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया।उन्होंने लैटविया के जिगिस्मंड सिरमायस के 84.69 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के जोहान ग्रोबलर 80.59 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 79.69 मीटर की दूरी तय कर तीसरे स्थान पर रहे।  
 
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज ने स्पर्धा में मजबूत शुरुआत की और पहले प्रयास में 79.66 मीटर तक भाला फेंका। दक्षिण अफ्रीका के ग्रोबलर ने भी पहले प्रयास में 80.59 मीटर की दूरी तय कर उनसे बढ़त ले ली लेकिन इसके बाद नीरज ने जोरदार वापसी करते हुए 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर ग्रोबलर को पीछे छोड़ दिया और खिताब अपने नाम किया।  
 
नीरज ने इसी के साथ अपने ही पिछले 82.23 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने किसी भी स्तर पर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा वह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है।  
 
पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को आज बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘नीरज चोपड़ा को असाधारण खेल उपलिध के लिए बधाई। हमें आप पर गर्व है।’’  
 
नीरज को 10 लाख रुपए देेगा खेल मंत्रालय 
खेल मंत्रालय ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को दस लाख रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। खेल मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘एथलेटिक्स में पहला भारतीय विश्व चैंपियन बनने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। आपने भारत को गौरवांवित किया।’’  
 
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस युवा खिलाड़ी की सराहना की। राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार। विश्व रिकार्ड के सामने आपका और भारत का नाम देखना सम्मान की बात है।’’   
 
ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे नीरज
नीरज ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे। ओलिंपिक का क्वालिफाइंग मार्क 83 मीटर का था। रियो के लिए क्वालिफाई करने की अंतिम तारीख 11 जुलाई थी, लेकिन नीरज कुछ ही महीने पहले अप्रैल में नई दिल्ली में हुए फेडरेशन कप में हुई पीठ की चोट से उबर रहे थे और वह तमाम कोशिशों के बावजूद क्वालिफाई नहीं कर सके।नीरज ने विश्व चैंपियन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक खास अनुभव है। मैं प्रतियोगिता से पहले और पहले राउंड की समाप्ति के बाद पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरपूर था। मैंने टूर्नामैंट के लिए कड़ी मेहनत किया था और मुझे खुशी है कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर सका।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!