अब खुलेंगे बाबा के दफन राज!, सिरसा डेरा में सर्च ऑपरेशन के लिए हाईकोर्ट की मंजूरी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 05 Sep, 2017 05:25 PM

high court approval for search operation in sirsa dera

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन के लिए पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट

चंडीगढ़(उमंग श्योराण): सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन के लिए पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट की निगरानी में डेरा की जांच की जाएगी। हाईकोर्ट ने डेरा की जांच के लिए ए.के पवार को कमिश्नर युक्त किया गया है। वहीं होईकोर्ट ने डेरा की तलाशी की वीडियोग्राफी करने के भी आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि डेरे को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे थे कि लेकिन सरकार डेरे के सर्च अॉपरेशन के लिए हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही थी। अब डेरे के सर्च अॉपरेशन से राम रहीम के कई अौर राज से पर्दा उठेगा।

सिरसा में इस वक्त पुलिस, पैरा मिलट्री फोर्स और आर्मी की 25 कंपनियां तैनात हैं। इनमें आर्मी की 2 कंपनियां शामिल हैं। हालांकि 10 कंपनियाें को सुरक्षा के मद्देनजर खंड स्तर पर भेज दिया गया था, वहीं अब इन्हें वापस बुला लिया गया है। बहरहाल डेरा क्षेत्र और शहर की सुरक्षा के लिए 3000 हजार तैनात किया गया है। बम निरोधक दस्ते के 12 जवानों के अलावा 1000 जवान तैनात हैं। सिरसा के डीसी प्रभजोत सिंह व हिसार रेंज के हरियाणा पुलिस आईजी अमिताभ ढिल्लों के अलावा कई बड़े अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!