बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेसियों ने महामहिम को भेजा ज्ञापन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 18 Jan, 2018 01:40 PM

youth congressmen sent memorandum to deteriorating law and order

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान समय में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’...

चरखी दादरी(ब्यूरो):युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान समय में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे का कोई औचित्य नहीं रह गया है। क्योंकि पिछले दिनों कुरुक्षेत्र, जींद, पलवल, गुरुग्राम, रोहतक में महिलाओं के साथ जो व्यभिचार हुआ है इससे पूरा प्रदेश चिंतित है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर हो गई है। सरकार व प्रशासन की तंत्र पर कोई पकड़ नहीं है। सरकार गीता के उपदेश देने व सरस्वती का जल खोजने में लगी हुई है। धनखड़ ने बताया कि आज भाजपा सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। हुड्डा सरकार के द्वारा जो रियायतें महिलाओं को दी गई थीं वे भाजपा सरकार के द्वारा धीरे-धीरे वापस ली जा रही है। किसानों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कृषि उपकरण भी जी.एस.टी. के दायरे में रख दिए गए हैं। 
 

पैट्रोल व डीजल की कीमतें भी आसमान को छू रही हैं। चाहे बात महिलाओं की हो, किसानों की, मजदूरों की, युवाओं की तथा आम जन मानस की, सरकार हर क्षेत्र में असफ ल हो चुकी है। इस अवसर पर सूरज फौगाट, सतबीर ठेकेदार, मंदीप मोरवाला, एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष वरुण जांगड़ा, होशियार बरसाना, सोनू ग्रेवाल, प्रदीप गोकल, सुमित लाठा, सुमित, सुखविंद्र, सुनील घसौला, विजय समसपुर, अमित कन्हेटी, प्रवीन मोरवाला आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!