यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! एक महीने तक बाधित होंगी रेलवे सेवाएं, जानें वजह...

Edited By Punjab Kesari, Updated: 19 Dec, 2017 07:08 PM

railway services will be interrupted for one month know why

यदि आप आने वाले महीने में ट्रेन से सफर कर कहीं आने जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह खबर पढ़ लें, यदि आपने पहले से ही प्लान बना चुके हैं तो आपको बता दें कि, इस महीने की 20 तारीख से लेकर 24 जनवरी तक अंबाला के रेल रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें...

चंडीगढ़(ब्यूरो): यदि आप आने वाले महीने में ट्रेन से सफर कर कहीं आने जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह खबर पढ़ लें, यदि आपने पहले से ही प्लान बना चुके हैं तो आपको बता दें कि, इस महीने की 20 तारीख से लेकर 24 जनवरी तक अंबाला के रेल रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। दरअसल रेलवे मंडल अंबाला की ओर से इन दिनों सुरक्षा को ध्यान में रख बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इस कड़ी में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को वॉशेबल एप्रन में तब्दील करने जा रहा है। इस काम के लिए करीब 36 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। आईए बंद रहने वाली ट्रेनों पर एक नजर डालते हैं-

ट्रेन संख्या 12064/12063 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस रदद रहेंगी। इसके अलावा 20 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच ट्रेन संख्या 64517/64518 अंबाला-नंगलडैम-अंबाला एमईएमयू, ट्रेन संख्या 74994/74993 अंबाला-कुरूक्षेत्र-अंबाला डीएमयू, 54532 कालका-अंबाला पैसेंजर और 64483 कुरूक्षेत्र-अम्बाला एमईएमयू रद्द रहेंगी। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेन आंशिक रूप से भी रद्द रहेगी।

अन्य प्रभावित ट्रेनों पर एक नजर...
इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 14888 बाडमेर-कालका एक्सप्रेस बठिंडा-कालका के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 24888 बाडमेर/अंबाला-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14887 कालका-बाडमेर एक्सप्रेस कालका-बठिंडा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 24887 हरिद्वार-अंबाला/बाडमेर लिंक एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनों को रोककर चलाने का भी निर्णय रेलवे ने लिया है। ट्रेन संख्या 64482 अंबाला-कुरूक्षेत्र एमईएमयू और 54757 अंबाला-श्रीगंगानगर पैसेंजर को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!