सरकार भंग कर हरियाणा में लगे राष्ट्रपति शासन: दीपेंद्र हुड्डा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 21 Jan, 2018 08:14 PM

president rule in haryana says dipendra huda

रोहतक लोकसभा के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था काबू में नहीं आ रही है, इसलिए इस सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। पहले हरियाणा विकास, खेल, कृषि में नंबर एक जाना जाता था लेकिन अब अपराध में नंबर एक गिना...

पानीपत (सुरजीत खर्ब) : रोहतक लोकसभा के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था काबू में नहीं आ रही है, इसलिए इस सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। पहले हरियाणा विकास, खेल, कृषि में नंबर एक जाना जाता था लेकिन अब अपराध में नंबर एक गिना जा रहा है, नैशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में भी हरियाणा नंबर एक में आ गया है। इससे साबित हो रहा है कि सरकार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है। इससे जान माल का नुकसान हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पहले इस प्रकार की घटनाएं बिहार व यू.पी. में होती थी लेकिन अब हरियाणा में बेखोफ अपराध हो रहा है। महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे है। जान माल का नुकसान हो चुका है। यह गलत है।

खादी आश्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार फांसी का कानून लाने की बात कह रही है, यह तो सही है लेकिन पहले कानून व्यवस्था संभाल कर तो दिखाए। पुलिस प्रशासन पर सख्ताई नहीं है। गुडग़ांव के प्रद्युम्र हत्या मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठ चुके है। पुलिस की कार्रवाई राजनीतिक नेतृत्व व मंत्रिमंडल की जिम्मेवारी बनती है। इनैलो भाजपा द्वारा इकठ्ठे चुनाव लडऩे की चर्चाओं के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह तो समय बताएगा लेकिन इनैलो की दुकान तो बंद ही हो चुकी है। कांग्रेस एकजुटता केसवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के तहत सभी की विचारधारा एक है। सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!