'कर्मचारियों की मांगों को मनवाने और लागू करवाने का मादा रखती है यूनियन'

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Dec, 2017 01:04 PM

union is responsible for convincing and implementing hooda

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पुराने कार्यालय प्रांगण में आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन इकाई की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेन्द्र करसोला ने की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य...

जुलाना(ब्यूरो):दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पुराने कार्यालय प्रांगण में आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन इकाई की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेन्द्र करसोला ने की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान देवेंद्र हुड्डा रहे। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी से कैशियर सुरेश राठी, सदस्य रामबीर शर्मा, सर्कल सचिव रामफ ल दलाल, जींद यूनिट प्रधान सुरेंद्र जुलानी भी मौजूद रहे। शुक्रवार को हुई बैठक में इकाई के सभी पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन को छोड़कर आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन में सदस्यता ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को जोर शोर से स्वागत किया गया।

यूनियन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए देवेंद्र हुड्डा ने कहा कि संगठन की मजबूती हमारी मजबूती होती है और कर्मचारियों की मांगों को जोर शोर से उठाने, मनवाने और उन्हें लागू करवाने का मादा आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन रखती है। इसके अलावा पहले भी कर्मचारियों की मांगों को उठाने और लागू करवाने का काम किया है और अब भी वे कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर संजय लाठर, नरेंद्र, जापान लाठर, सज्जन, अमित, जितेंद्र, बलबीर ड्राइवर, सतीश दलाल, देवेंद्र दलाल, मनजीत नैन, अनिल, कमलदीप, देवेंद्र, उदय सिंह चौकीदार, सुनिल हुड्डा, ओमप्रकाश को यूनियन में शामिल होने की राज्य पदाधिकारियों ने आभार जताया। इस अवसर पर राजेन्द्र करसोला, सचिव प्रमोद, पूर्व प्रधान राजेश लाठर सहित सभी इकाई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!