जान जोखिम में डाल दोपहिया चालक कर रहे फाटक पार

Edited By Punjab Kesari, Updated: 11 Nov, 2017 02:48 PM

two wheel driver passing away at life risk

आदमपुर में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा के लिए बनाए गए रेल फाटकों को दरकिनार कर लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार करते हैं। सुरक्षा के लिए बनाए गए रेल फाटक की अहमियत यहां के लोगों की नजर में कम होती नजर आ रही है। फाटक बंद होने के बाद भी लोग...

मंडी आदमपुर(भारद्वाज):आदमपुर में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा के लिए बनाए गए रेल फाटकों को दरकिनार कर लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार करते हैं। सुरक्षा के लिए बनाए गए रेल फाटक की अहमियत यहां के लोगों की नजर में कम होती नजर आ रही है। फाटक बंद होने के बाद भी लोग मोटरसाइकिल, साइकिल, स्कूटर व स्कूटी आदि से उसे पार करने से नहीं चूक रहे। इन लोगों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही रेलवे पुलिस का डर। रेलवे स्टेशन के समीप ही कालेज रोड व दड़ोली रोड फाटक है।

यहां रेलवे कर्मी अपनी ड्यूटी के अनुसार ट्रेन आने से पहले फाटक बंद कर देते हैं लेकिन फाटक बंद होते ही लोग इसे अनदेखा कर रेलवे लाइन पार करने की कोशिश करने लगते हैं। कभी-कभी तो ट्रेन आने के बाद भी मोटरसाइकिल सवार पटरी को पार करने से बाज नहीं आते है। कई बार तो ट्रेन बहुत नजदीक आने पर भी वाहन चालक अपनी जाम जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं। यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए न तो स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही रेलवे पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

रेलवे स्टेशन पर भी यही हालत
मंडी आदमपुर के रेलवे स्टेशन पर भी कुछ इस तरह की ही स्थिति बनती है। यहां भी लोग अनदेखी करते हुए सीधे पटरियों को पार करते नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार यात्री ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। आदमपुर में रेलवे ओवर ब्रिज न होने से यह स्थिति बन रही है अगर फुटब्रिज भी बन जाए तो भी कुछ हद तक स्थिति में सुधार आ सकता है। रेलवे ब्रिज ने होने के कारण मंडी आदमपुर और जवाहर नगर के लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जवाहर नगर में रहने वाले लोगों का व्यवसाय लाइन के उस पार है जिससे दोनों ही तरफ के लोगों को इधर से उधर जाना पड़ता है और इस तरह उनको घंटों तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है।

जल्द करेंगे कार्रवाई, पर लोग हों जागरूक 
रेल फाटक व लाइन पार कर रहे लोगों पर अक्सर कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते वे जल्द ही स्टाफ भेजकर ऐसे करने वालों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और जी.आर.पी. के स्थानीय कर्मचारियों को भी कहेंगे। इस बारे में लोगों को खुद को जागरूक होने की जरूरत है, उनको रेलवे के नियमों का पालन करना चाहिए तथा अपने जीवन के मूल्य को भी समझना चाहिए। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से कई बार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नियमित रूप से की जाती है। वे जल्द आदमपुर में ऐसा करने वालों के चालान काटेंगे और जो भी कार्रवाई बनेगी करेंगे। -अजित सिंह दहिया निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल सिरसा।

रेलवे पुलिस कर्मी चौकी से नहीं निकलते बाहर 
रेलवे स्टेशन पर पुलिस चौकी बनी हुई है लेकिन रेलवे पुलिस के कर्मचारी चौकी से बाहर निकलने की जहमत तक नहीं उठाते। रेलगाड़ी के आने से पहले जब फाटक बंद किया जाता है तो फाटक दोनों ओर ही वाहनों की लाइनें लग जाती हैं उनको कंट्रोल में करने वाला कोई नहीं होता जिसके कारण वाहन चालक अपनी मर्जी से अपना वाहन खड़ा करते हैं जिससे स्थिति भयावह हो जाती है। मोटरसाइकिल चालक जल्दी जाने के चक्कर में फाटक के नीचे से अपना बाइक निकालते हैं ऐसा कर वे रेलवे कानून का तो उल्लंघन तो करते ही अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं मगर इस ओर रेलवे पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। पुलिस कर्मी चौकी में बैठे रहते हैं लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं जाता। रेलवे स्टेशन पर कई बार तो लड़ाई-झगड़ा होने पर भी पुलिस कर्मी कार्रवाई करने की बजाय समझौता करवाने का ज्यादा प्रयास करते हैं ताकि उनको कोई कागज कार्रवाई न करनी पड़े। ऐसा करने से अपराधियों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं और वे आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!