भयंकर गर्मी से हाल बेहाल, हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे पशु

Edited By Updated: 22 Apr, 2017 11:02 PM

tohana  heat  heat  animals  weather

भयंकर गर्मी से आम जनता बेहाल है। पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार हो रही बढ़ौतरी से पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। चिकित्सकों के अनुसार...

टोहाना (विजेंद्र):भयंकर गर्मी से आम जनता बेहाल है। पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार हो रही बढ़ौतरी से पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। चिकित्सकों के अनुसार इस मौसम में सिर को ढककर रखें व भूखे पेट धूप में निकलने से बचे। दोपहर के समय ज्यादा जरूरी होने पर ही पशु को बाहर निकालें। 
धूप में घूमने वाले प्याज का सेवन अधिक करें व दिन में कम से कम 8-10 लीटर पानी पीएं। नींबू पानी व छाछ का अधिक सेवन करें व गरिष्ठ भोजन से परहेज करें। एलर्जी की समस्या हो तो दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीएं व एलर्जी से बचने के लिए काली मिर्च के 4 से 6 दाने चबाएं।

 
इस तपते मौसम में सबसे बुरा हाल बेसहारा पशुओं का है। सुबह 8 बजे ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है जो रात्रि के 9 बजे तक जारी रहता है। इस भयंकर गर्मी में बेजुबान जानवर छाया व पानी के लिए भटकते रहते हैं। क्षेत्र के पशु-पक्षी प्रेमियों ने कुछ स्थानों पर बेजुबान जानवरों के पीने के लिए पानी का प्रबंध भी किया है। बढ़ते पारे के कारण दुधारू पशु हीट-स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं जिससे इन पशुओं का दूध सूखने लगा है। पशु पालकों के अनुसार दुग्ध उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। 
इस भयंकर गर्मी में पशुओं को लू व सीधी धूप से बचाना चाहिए। पशुओं को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं व दिन में 3-4 बार नहलाएं। हीट-स्ट्रोक की चपेट में आने वाले पशुओं का योग्य चिकित्सक से उपचार करवाएं। समाजसेवी डा. शिव सचदेवा ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि अपने घरों के बाहर पशुओं के पीने के लिए पानी रखें, ताकि पशु अपनी प्यास बुझा सकें। पक्षियों के लिए भी घरों की छतों पर दाने-पानी की व्यवस्था करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!