आज परिणय सूत्र में बंधेंगे पहलवान मौसम खत्री, अंकिता संग लेंगे सात फेरे

Edited By Punjab Kesari, Updated: 11 Jun, 2017 11:13 AM

today wrestling season khatris will be held in the formulas

एक करोड़ का इनामी दंगल जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान मौसम खत्री व झज्जर की रहने वाली अंकिता आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

सोनीपत(पवन राठी):एक करोड़ का इनामी दंगल जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान मौसम खत्री व झज्जर की रहने वाली अंकिता आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी का मंडप सोनीपत के गीताजंलि गार्डन में सजेगा। मौसम खत्री अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। मौसम का कहना है कि शादी का उनके खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सुशील की तरह वह शादी के बाद भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे। वह हरियाणवी पहरावे में अंकिता संग सात फेरे लेंगे। 
PunjabKesari
देश को कई पदक दिला चुके हैं मौसम खत्री 
मौसम खत्री ने गुरुग्राम में हुए भारत केसरी दंगल में एक करोड़ रुपए इनाम की कुश्ती जीती थी। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को कई पदक दिला चुके हैं। अब योगेश्वर, साक्षी, सरिता के बाद मौसम खत्री भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
PunjabKesari
मौसम खत्री का कहना है कि शादी के बाद भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेगा और इसी तरह प्रदेश और जिले का नाम रोशन करता रहेगा। 
PunjabKesari
मौसम के पिता भी थे पहलवान
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मौसम खत्री 26 वर्ष के हैं। पिता सूबे सिंह भी पहलवान थे। उन्हीं से प्रेरित होकर कुश्ती लड़ना सीखा। खत्री एशियाड गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं। 
PunjabKesari
कल हुई थी खत्री की सगाई
मौसम की गत शाम अंकिता के साथ सगाई हुई थी। सगाई समारोह में पहुंचे ब्रजभूषण ने कहा कि खत्री बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है और आगे भी करते रहेंगे। वहीं, कुश्ती को बढ़ावा दिया जा रहा है। योगेश्वर ने अकादमी शुरू की है और अब कही से भी आवेदन आएंगे तो हम उसके लिए भी मैट की सुविधा देंगे ताकि कुश्ती बहुत आगे निकल सके।
PunjabKesari
2018 होगा उनका अगला नया टारगेट: पहलवान योगेश्वर
इस मौके पर पहलवान योगेश्वर दत ने कहा कि उनका आने वाला नया टारगेट 2018 है। उन्होंने कहा कि 2018 में होने वाली चैम्पियनशिप में वो हिस्सा लेंगे, जिसके लिए उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है। वही सुशील कुमार ने कहा कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी पूरी है अगर मौका मिला तो वो खेलेगे। वही मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए योगेश्वर ने कहा कि हमारे देश की जनता बहुत भोली है। किसी नेता की बातों में देश का नुकसान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी बात को शांति से रखना चाहिए क्योकि देश का नुकसान अपना नुकसान है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!