शाह के आगमन से हिंसा भड़कने के आसार: अभय

Edited By Punjab Kesari, Updated: 10 Feb, 2018 10:12 AM

shah s arrival may lead to violence abhay

हरियाणा को 3 बार हिंसा की आग में झोंक चुकी सरकार एक बार फिर ऐसे ही हालात पैदा करने की तैयारी कर रही है। यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो इस अनुभवहीन खट्टर सरकार की वजह से हरियाणा में फिर से हालात बेकाबू हो सकते हैं। यह बात हरियाणा विधानसभा...

सिरसा(ब्यूरो): हरियाणा को 3 बार हिंसा की आग में झोंक चुकी सरकार एक बार फिर ऐसे ही हालात पैदा करने की तैयारी कर रही है। यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो इस अनुभवहीन खट्टर सरकार की वजह से हरियाणा में फिर से हालात बेकाबू हो सकते हैं। यह बात हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को हरियाणा दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन मात्र की खबर से ही हरियाणा में सरकार के खिलाफ जिस तरह विरोध के स्वर बुलंद हो रहे हैं और सरकार ने भी हालात से निपटने के लिए केंद्र से 150 अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां मांगी हैं। 


उससे जाहिर है कि सरकार आंदोलन से निपटने में नाकाम साबित होती दिख रही है। अभय ने चेतावनी दी कि यदि इस बार हालात बिगड़े और प्रदेश में जान-माल का नुक्सान हुआ तो भाजपा इसका भारी खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे, क्योंकि अब जनता हिंसा को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह किसी भी प्रदेश में जाएं या दिल्ली में ही रहकर अपनी पार्टी संगठन के लिए जो भी बात रखना चाहते हैं रखें, मगर हरियाणा में न आएं, क्योंकि उनके यहां आने से हरियाणा फिर आगजनी की भेंट चढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में जहां एक ओर जाट आरक्षण आंदोलन का माहौल मुखर हो रहा है, वहीं गेस्ट टीचर्स, आशा वर्कर्स और अन्य संगठन भी सरकार के विरोध में हैं। अभय ने दोहराया कि एस.वाई.एल. का पानी हरियाणा का अधिकार है और वे इसे हासिल करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार इनैलो की बनने पर किसानों का कर्ज माफ, ट्यूबवेल का बिजली बिल पूरा माफ व घर का बिजली बिल आधा माफ, गरीब कन्याओं की शादी में कन्यादान के रूप में 5 लाख रुपए, बुढ़ापा, विकलांग, विधवा पैंशन 2500 रुपए मासिक देने तथा हर घर रोजगार दिया जाएगा। 

इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, सिरसा सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, विधायक मक्खनलाल सिंगला, रामचंद्र कम्बोज, बलकौर सिंह, पूर्व विधायक डा. सीताराम, पूर्व मंत्री भागीराम आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!