सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन, प्रणय सूत्र में बंधे 45 जोड़ें

Edited By Updated: 28 Mar, 2017 02:50 PM

sarvjatiya samuhik vivah sammelan

श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति की तरफ से आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम में सर्वजातीय 24वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

पलवल(दिनेश कुमाऱ):श्री वैश्य अग्रवाल विवाह समिति की तरफ से आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम में सर्वजातीय 24वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न जातियों के 45 नवयुगलों ने जब एक फूलों से सजे हुए मंच पर जयमाला डाली तो कार्यक्रम में आए अतिथियों और नगर के गणमान्य लोग उनपर काफी देर तक पुष्प वर्षा करते रहे। समिति की तरफ से नव दंपत्तियों को घरेलू उपयोग की 21 वस्तुएं कन्यादान के रुप में दी गई। कार्यक्रम संजोयक अनिल सिंगला की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक एवं संस्थापक ओमप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल, महामंत्री दिनेश अग्रवाल तथा वरिष्ठ उपप्रधान उदयभान सिंगला ने संयुक्त रुप से किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार की तेज तर्रार सासंद रमादेवी ने भाग लिया। जबकि गुडगांव के विधायक एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने समारोह की अध्यक्षता की। अवतार सिहं भडाना ने कहा कि पलवल जिला के किसानों को अगरा कैनाल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी दिया जाएगा। यदि हरियाणा सरकार यूपी की आगरा कैनाल (नहर) की साफ सफाई के 90 करोड रुपए की अदायगी दे, आगरा कैनाल को लेकर हरियाणा सरकार से बातचीत की जाएगी। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!