'बापू' पर दिए विवादित बयानों पर सैनी ने जताई सहमति

Edited By Updated: 17 Jan, 2017 12:43 PM

saini expressed agreement about controversial statements of bapu

सांसद राजकुमार सैनी ने स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनसंख्या के आधार पर 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना

शाहाबाद मारकंडा (सपरा):सांसद राजकुमार सैनी ने स्थानीय विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनसंख्या के आधार पर 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। खेल मंत्री अनिल विज के खादी पर गांधी के स्थान पर मोदी की फोटो के बयान पर सहमति जताते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। जो लोग इस बात को बेवजह तूल दे रहे हैं वे पहले शिक्षण संस्थानों, चौराहों पर लगी मूर्तियों, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्टों पर जो लोग स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं उनकी फोटो एवं नाम हटाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला एक सही कदम है परंतु कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण आम जनता को न केवल परेशानी उठानी पड़ी अपितु बैंक अधिकारियों ने कुछ लोगों का काला धन भी सफेद कर दिया।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ बैंक अधिकारियों को पकड़ा जा चुका है व शीघ्र ही अन्य भ्रष्ट बैंक अधिकारियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 14, 15, 16 में जाति, धर्म के नाम पर किसी को विशेष तवज्जो नहीं दी जा सकती लेकिन एक समाज की एक से ज्यादा रैजीमैंट क्यों बनाई गई जोकि संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में कुरुक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र को 5 पवित्र शहरों में जगह, नरवाना से कुरुक्षेत्र तक सभी रेल फाटकों पर ओवरब्रिज आदि विभिन्न कार्य हुए हैं। उन्होंने हांसी में स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा के स्थान पर सर छोटूराम की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि क्या छोटू राम, मदनलाल ढींगड़ा से बड़े स्वतंत्रता सेनानी हैं। उन्होंने कहा कि अगर छोटूराम की प्रतिमा लगाई जानी है तो किसी अन्य स्थान पर भी लगाई जा सकती है। इसके लिए एक शहीद की प्रतिमा को क्यों हटाया जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!