रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 21 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 06:07 PM

rohtak  patiala  gift  union sports minister  khattar

12 से 16 जनवरी तक चलने वाले 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में समापन हो गया। समापन्न समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा के राज्यपाल...

रोहतक (दीपक भारद्वाज):12 से 16 जनवरी तक चलने वाले 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में समापन हो गया। समापन्न समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरक्त की। राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष हरियाणा का स्वर्ण जयंती वर्ष है, जिसमें इस प्रकार के आयोजनों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा हर दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। हरियाणा में पानीपत जिले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज किया। जिसके सफल परिणाम मिले। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हरियाणा की धरती पर हुआ और इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसे विदेशों में भी मनाया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से माता-पिता की सेवा, नशीले पदार्थों से बचने, राष्ट्रीय पहचान बनाए रखने तथा अपने चरित्र को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया। युवा शक्ति जोश में आकर देश-समाज का नेतृत्व ही नहीं बल्कि विपरीत परिस्थितियों का सफाया कर देती है। उन्होंने कहा कि एमरजेंसी के समय जब देश के लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा था तो एक लाख से अधिक नौजवानों ने जेल जाने की यातनाएं सहते हुए लोकतंत्र की रक्षा की। आज का युवा देश का भविष्य है और देश को बदलने की दिशा में काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने भागीदारों को दोबारा से हरियाणा में आने का निमंत्रण भी दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!