डबवाली अग्निकांड: पीड़ितों को न्यायालय के फैसले से मिली राहत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 19 Feb, 2018 08:20 PM

relief to victims from court decision in dabwali agnikand

डबवाली अग्निकांड पर उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रितू ने फैसला सुनाया और यह फैसला पीड़ितों के राहत प्रदान करता है। न्यायालय ने डीएवी संस्थान को बकाया मुआवजा राशि ब्याज सहित 28 फरवरी 2018 तक जमा करवाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के इस फैसले का डबवाली...

सिरसा(सतनाम सिंह): डबवाली अग्निकांड पर उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रितू ने फैसला सुनाया और यह फैसला पीड़ितों के राहत प्रदान करता है। न्यायालय ने डीएवी संस्थान को बकाया मुआवजा राशि ब्याज सहित 28 फरवरी 2018 तक जमा करवाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के इस फैसले का डबवाली अग्निकांड पीड़ितों ने स्वागत किया है। बता दें कि डीएवी संस्थान की ओर से अग्निकांड पीड़ितों का करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये मुआवजा बकाया है।

PunjabKesari

अदालत ने इससे पहले 11 दिसंबर 2017 को डीएवी को मुआवजा राशि जमा करवाने के आदेश दिए थे। लेकिन डीएवी संस्थान ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अपील दायर करके मुआवजा की गणना में कुछ कमी बताकर दोबारा सुनवाई का अनुरोध किया था। जिसे मानते हुए उच्च न्यायालय ने 22 दिसंबर 2017 को डीएवी को निचली अदालत में भेज दिया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद तथा ब्याज गणना में अंतर निकालने के बाद आज अदालत ने उपरोक्त फैसला दिया।

कोर्ट के इस फैसले से डबवाली अग्निकांड पीड़ित खुश हैं। अग्निकांड पीड़ित संघ के प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है कि हम न्यायालय के फैसले से खुश है, लेकिन डीएवी संस्थान बार-बार अग्निकांड पीड़ितों के जखमों को कुरेद रहा है, अगर अब भी डी संसथान ने राशि जमा नहीं करवाई तो हम अगला कानूनी कदम उठाने का काम करेंगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि डबवाली 23 दिसंबर 1995 में डीएवी स्कूल का ​​एनुअल फंक्शन चल रहा था और इस कार्यक्रम हजारों लोग पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक एक दम से फंक्शन में भीषण आग लग गई। जिसके बाद खुशी में ऐसी खलल पड़ी कि खुशी का माहौल मातम में बदल गया। देखते ही देखते 442 लोग जिंदा जल गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!