हरियाणा में धुंध का कहर, कई वाहन भिड़े, 6 की मौत, 64 घायल

Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Nov, 2017 10:49 AM

people died and injured in accidents due to smog

सर्दी के साथ ही धुंध का कहर शुरू हो गया है। रविवार रात्रि व सोमवार अलसुबह घनी धुंध के कारण अलग-अलग स्थानों पर कई दर्जन वाहन भिड़ गए। इन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 64 लोग घायल हो गए। इसके अलावा भी प्रदेश के कई इलाकों में वाहन भिड़ने के...

अंबाला: सर्दी के साथ ही धुंध का कहर शुरू हो गया है। रविवार रात्रि व सोमवार अलसुबह घनी धुंध के कारण अलग-अलग स्थानों पर कई दर्जन वाहन भिड़ गए। इन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 64 लोग घायल हो गए। इसके अलावा भी प्रदेश के कई इलाकों में वाहन भिड़ने के समाचार हैं। आंशिक रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। धुंध के कारण प्रदेश के कई शहरों में एक के बाद एक कई वाहन भिड़े। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि कुछ को गंभीर हालत के चलते रैफर किया गया है।

टोहाना (वधवा): गांव रत्ताखेड़ा के पास 4 वाहनों की भिड़ंत से एक की मौत हो गई, 6 लोग घायल हो गए। उकलाना निवासी अशोक कुमार (30) अपनी माता कृष्णा व दादी बिमला के साथ मोटरसाइकिल से टोहाना आ रहा था। गांव रत्ताखेड़ा के पास लकड़ों से भरी ट्राली को जब वे क्रॉस करने लगा तो सामने से आ रहे फॉर व्हीलर से टकरा गया, जिससे अशोक की मौत हो गई, जबकि कृष्णा व बिमला घायल हो गईं। वहीं, पीछे से आ रही कार भी फॉर व्हीलर से टकरा गई। चालक कार को भगाने लगा तो एक अन्य बाइक से टकरा गया। बाइक चालक गांव पिरथला निवासी सुनील को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना में फॉर व्हीलर सवार गांव डांगरा निवासी महिंद्रो पत्नी बलबीर, नीलम व महेंद्रो पत्नी सतपाल भी घायल हो गए। वहीं, बी.एम.एस. डॉक्टरों की सरकार के प्रति मांगों के लिए दिल्ली के लिए 2 गाड़ियां रवाना हुईं, जिसमें 12 डाक्टर मौजूद थे। इसमें डा. दर्शन सैनी व डा. गगनदीप गर्ग को चोटें आई हैं।

फतेहाबाद (ब्यूरो): आर्यभट्ट नर्सिंग कॉलेज भोड़ियखेड़ा के पास बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार 3 युवक जख्मी हो गए। अस्पताल में दाखिल भट्टूकलां निवासी संदीप ने बताया कि वह जगदीश व मदन के साथ फतेहाबाद आ रहा था। आर्यभट्ट नर्सिंग कॉलेज के पास सामने आ रही कार धुंध के कारण दिखाई नहीं दी व बाइक से टकरा गई। वहीं, गांव धांगड़ में 4 अध्यापिकाओं को ले जा रहे थ्री-व्हीलर की वैगनार कार से टक्कर होने पर अध्यापिकाएं कोमल (30) पत्नी विक्की निवासी बीघड़ रोड, अनीता (35) पत्नी अमरलाल ठाकर बस्ती, निर्मला (30) पत्नी बंसल निवासी भीमा बस्ती व कमलेश (35) पत्नी सतपाल निवासी शिव चौक जख्मी हो गईं।

सिरसा (कौशिक): गांव पनिहारी से लक्कड़ से लदी ट्रैक्टर-ट्राली हंसपुर रोड पर नहर में गिर गई व चालक घायल हो गया। नत्थाराम गांव पनिहारी में लकड़ी का व्यापार करता है। वह सुबह 3 बजे फतेहाबाद की मंडी में लकड़ी बेचने जा रहा था। धुंध के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दिया व ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। लोगों ने चालक को बाहर निकाला। सवारियों से भरी सिरसा रोडवेज की बस अनूपगढ़ जा रही थी। माधोसिंघाना के निकट धुंध के कारण बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक कपिल, परिचालक बंसीलाल और 2 अन्य सवारियों को चोटें आईं। उधर, गांव फरवाई कलां के निकट मंगतराम 2 साथियों संग बाइक पर सवार होकर गांव पनिहारी में मजदूरी करने जा रहा था। बरनाला रोड पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली नजर नहीं आई और उनकी टक्कर हो गई। 

चरखी दादरी (राजेश): दादरी-दिल्ली रोड पर गांव समसपुर के पास सोमवार एक बाइक खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। गांव सांतौर निवासी रणधीर सिंह अपने बेटे पवन व उपदेश के साथ सुबह साढ़े 5 बजे बाइक पर सवार होकर दादरी की ओर आ रहा था। गांव समसपुर के पास रोड पर खड़ा था जोकि धुंध के कारण दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक ट्राले से टकरा गई। अस्पताल में रणधीर व उसके बेटे पवन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उपदेश को रोहतक पी.जी.आई. रैफर कर दिया।

फतेहाबाद (ब्यूरो): धुंध के कारण कई हादसे हुए। इनमें एक सिपाही की मौत हो गई व 7 लोग घायल हो गए। गांव बड़ोपल के पास बाइक की डम्पर से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जय सिंह (30) की मौत हो गई। वह परेड में शामिल होने आ रहा था। वहीं, भोड़िया रोड पर आटो पलटने से निर्मला, अनीता व कोमल को चोटें आई हैं। गांव जांडवाला के पास 2 बाइकों की टक्कर में संदीप व मदन निवासी बीजालांबा घायल हो गए, जिन्हें अग्रोहा रैफर किया गया। इसके अलावा गांव बनावाली के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने से बाइक सवार भट्टू कलां निवासी संदीप पुत्र रण सिंह व राजेश घायल हो गया। बहबलपुर के पास भी ट्रक व कैंटर में टक्कर का समाचार है।

नरवाना: दिल्ली-पटियाला नैशनल हाईवे पर डूमरखां गांव के पास डम्पर चालक ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें बाइक चालक सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही एक टाटा मैजिक में सवार उसकी मदद के लिए रुके तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इससे टाटा मैजिक सवार 5 महिलाएं व एक पुरुष घायल हो गए। घायलों में सफा खेड़ी निवासी दीपक, छात्तर गांव निवासी रोशनी, वेदो, ममता, रोशनी, राममेहर, दीपक व मुकेश शामिल हैं।

कैथल (सुखविंद्र): धुंध के कारण यहां 6 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व 8 लोग घायल हो गए। गांव पाई में सुबह रामधारी (70) सैर कर रहा था। अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर रामधारी को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!