अब Voter Id के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे Online बनेगा card

Edited By Updated: 20 May, 2017 03:27 PM

online will become a voter card

गुड़गांव और फरीदाबाद मंडलों के जिलों में ईआरओ-नैट के माध्यम से ऑनलाइन वोटर बनने की सुविधा उपलब्ध होगी।

गुड़गांव:गुड़गांव और फरीदाबाद मंडलों के जिलों में ईआरओ-नैट के माध्यम से ऑनलाइन वोटर बनने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए आज गुरुग्राम और फरीदाबाद मण्डलों के सभी 6 जिलों नामत: महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, पलवल, नूंह  और गुरुग्राम के रिटर्निंग अधिकारियों को ईआरओ-नैट के लिए प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय चुनाव आयोग की तकनीकी टीम के अधिकारी विकास कुमार और मास्टर ट्रेनर और गुरुग्राम नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अनु श्योकंद ने इन सभी जिलों से आए रिटर्निंग आधिकारियों को ईआरओ-नैट पर नए आवेदक के फॉर्म भरने की जानकारी दी। इस नेट आधारित प्रक्रिया से भारत का एक नागरिक केवल एक ही वोटर कार्ड बनवा सकेगा। 

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे बिहार का व्यक्ति बिहार में भी अपना वोटर कार्ड बनवा चुका है और हरियाणा में भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड होने के कारण उसका फॉर्म यहां अपलोड करते ही बिहार के रिटर्निंग अधिकारी को इसका अलर्ट मिलेगा और वहां संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सत्यापित होने और बिहार से उसका वोटर कार्ड कैंसिल होने के बाद ही आवेदक का वोटर कार्ड हरियाणा में बनेगा। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद वास्तव में वोटर की संख्या और डुप्लीकेसी खत्म होगी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से मतदाताओं का सारा डेटा एक ही वेबपोर्टल पर उपलब्ध होगा। भारतीय चुनाव आयोग ने हर व्यक्ति को निर्वाचक के रूप में पंजीकृत करवाने के उद्देश्य से एक वेब आधारित ईआरओ-नैट एप्लीकेशन साफटवेयर विकसित किया है, जिसे तेजी से आनलाइन और ऑफलाइन प्रयोग किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि ईआरओ-नैट पेपरलेस काम को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर सहायक मुख्य निर्वाचनअधिकारी प्रहलाद, फरीदाबाद के चुनाव तहसीलदार संतलाल, नूंह के नायब तहसीलदार जय किशन, नारनौल के नायब तहसीलदार हनुमाद प्रसाद, फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र, फरीदाबाद के नगराधीश सतबीर, बल्लभगढ़ के एस.डी.एम. अमरजीत जैन, फरीदाबाद के डी.आर.ओ. पी डी शर्मा, नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, फिरोजपुर झिरका के एस.डी.एम. अनीस कुमार, नूंह के एस.डी.एम. मनोज कुमार, एस.डी.एम. पटौदी रविंद्र यादव, नूंह के नगराधीश प्रदीप अहलावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!