पंचकूला में लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया जा रहा कानूनी साक्षरता शिविर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Jan, 2018 02:03 PM

legal literacy camp being imposed to make people aware in panchkula

पंचकूला में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुसार आने वाली 20 जनवरी को कानूनी साक्षरता शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर जिले में पडऩे वाले गांव बरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में लगाया जाएगा। जो सुबह 11 से 2 बजे तक चलेगा।...

पंचकूला(उमंगशिरोन): पंचकूला में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुसार आने वाली 20 जनवरी को कानूनी साक्षरता शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर जिले में पडऩे वाले गांव बरवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में लगाया जाएगा। जो सुबह 11 से 2 बजे तक चलेगा। इस शिविर में जिले के  22 विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। 

हर महिने लगाएं जांएगे संबंधित स्टाल
यह जानकारी मुख्य दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निधि बंसल ने जिला न्यायालय परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार हर महीने किसी एक जिले में ऐसे शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हर विभाग से जुड़े अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी देंगे। इस शिविर में लगे स्टाल का विषय गरीबी उन्मूलन तथा सड़क सुरक्षा होगा। 

इनके द्वारा लगाए जाएंगे स्टाल
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से इस शिविर के लिए 15 पैनल एडवोकेट तथा 14 पैरा लीगल वालंटियर की डयूटी लगाई गई हैं। इसमें नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, रेडक्रास सोसायटी, जिल्हा समाज कल्याण, शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आई.टी.आई., प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्वास्थ्य, पुलिस, कृषि, बागबानी, डीआरडीए, कॉमन सर्विस सेंटर, सक्षम रोजगार, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्य एवं आपूर्ति, श्रम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकर,ख्आपदा प्रबंधन तथा सड़क सुरक्षा सोसायटी के प्रतिनिधियों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। 

शिविर का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना
श्रीमती बंसल ने कहा कि इस शिविर में लगभग 1500 लोगों के आने की संभावना है। इसे आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना है। साथ ही वो इनका लाभ कैसे उठा सकते है,ये भी बताना है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!