आज राज्यपाल करेंगे 172 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Mar, 2018 10:04 AM

kaptan singh solanki medal winner honored

राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 20 मार्च को शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में करीब 172 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। स्कूल...

चंडीगढ़(ब्यूरो): राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 20 मार्च को शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में करीब 172 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल द्वारा जिन खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

* हॉकी (गर्ल्स) में  रेखा, किरण, नीलम, ऊषा, अनु, रवीन, ज्योति, भतेरी, डिम्पल, भारती, अंतिम, मंजू, शर्मिला, कोमल, प्रीति, निधि, प्रिया और सोनिया देवी शामिल हैं।  

* बास्केटबाल (गर्ल्स) में मीनू, सुमन, अंजलि, सरस्वती, रूपल, रीतिका, सोनिका, नूर लांबा, रीतिका, शिल्पा जागलान, नर्मदा और काजल शामिल हैं। 

* कबड्डी (गर्ल्स) में वैशाली, नीरू, अंजू, मुनेश, ऊषा, पूजा, मिनी, अनुप्रिया, सुमन, अनु, मनीषा और कीर्ति को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 

* कबड्डी (ब्वायज) में राहुल, कुलदीप, रौनक, आशीष गिल, अंकित, मोहित, रविंद्र, दीपक, सागर, राहुल, रोहित और सचिन को सम्मानित किया जाएगा। 

* फुटबाल (गर्ल्स) में पुरस्कार पाने वालों में मनीषा, मोहना, रेनु, सुचिना, किरण, पूनम, अन्यबाई, समीक्षा, ममता, तमन्ना, शारदा, स्वीटी, अंजू, प्रियंका, सिमरन, आरजू, यशिका और सिमरनजीत शामिल हैं। 

* तीरंदाजी में पुरस्कार पाने वालों में आकाश, हर्ष पराशर, मंयक रावत, कीर्ति और हिमानी शामिल हैं।

* एथलैटिक में पुरस्कार पाने वालों में रूबीना यादव, पूजा, गोविंद कुमार, मनदीप नैन, पूजा, रेखा, आशु दलाल, ज्योति, यशवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह और ऐश्वर्या तथा बैडमिंटन में पुरस्कार पाने वालों में खुश चुघ और वरुण शामिल हैं। 

* बॉक्सिंग में पुरस्कार पाने वालों में सुषमा, कोमल, जुगनू, नेहा, मोहित, पुष्पेंद्र राठी, विनीत, हर्ष गिल, राज साहिबा, ईश पन्नू, प्रांजल यादव, दीप्ति, विनका, मोहित, याशी शर्मा, प्रीती दहिया, अजय कुमार, अंकित, तनु, चिराग खर्ब, रुद्रिका कुंडू, योगिता चौहान, युवराज सिंह, पूनम, नेहा, मीनाक्षी और रजनी शामिल हैं। 

* जूडो में पुरस्कार पाने वालों में अभिनव, यश घनघस, प्रिंस, आकाश, संयोगिता सिंह, युकेश, आरजू, नरेश, जागृति, प्रिया, नीतेश कुमार और हरीष हैं।

* शूटिंग में पुरस्कार पाने वालों में मनु भाकर, अंजलि चौधरी और तनु रावल हैं। 

* स्वीमिंग में पुरस्कार पाने वालों में खुशी जैन, वीर खटकड़, हर्षिता शोकीन, कनिष्का शोकीन और यशिका रावत शामिल हैं। 

* कुश्ती में पुरस्कार पाने वालों में अमित, हर्षिता, प्रियंका, अभिमन्यु, नीशू, आशीष, प्रदीप विनोद, पिंकी नारायण, करीना, मेघा करतार, आकाश दहिया, दिल मोहब्बत फौगाट, संगीता, हनी कुमारी, रोहित, रौनक सिंह, नीलम, मंजू कुमारी, ललित कुमार, नितीश कुमार, नीतेश कुमार, विक्की, रवि मलिक, मेहर सिंह, रोहित, रविता कुमारी, विकास, दीपक, जोगिंद्र, सोनम, मानसी, अंकित, अंशु, राहुल सोलंकर और राहुल शामिल हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!