धरनारत आशा वर्करों को स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jan, 2018 10:26 PM

health minister called  asha workers for discussion

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताली आशा वर्करों और बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आशा वर्करों की मांगे नई नहीं हैं, उनकी पुरानी मांगे हैं और एक फरवरी को उनसे बात करने को बुलाया है। उन्होंने कहा कि मीटिंग के बाद देखते हैं कि क्या होता है? बजट...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताली आशा वर्करों और बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आशा वर्करों की मांगे नई नहीं हैं, उनकी पुरानी मांगे हंै और एक फरवरी को उनसे बात करने को बुलाया है। उन्होंने कहा कि मीटिंग के बाद देखते हैं कि क्या होता है?

बजट पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बजट सत्र आम जनता के हक में आएगा और हरियाणा को उसका हक मिलेगा। रेल के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि रेल परियोजनाएं मंजूर हुई हैं और जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा युवाओं के बारे में भाजपा ने हमेशा प्राथमिकता दी है। 15 फरवरी को एक अभूतपूर्व रैली होगी जिसमें सारे हरियाणा से मोटरसाईकिल पर लोग आएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैंसर के लिए अम्बाला में अस्पताल बनेगा और इसका काम एक कंपनी एचएलएल कंपनी को दिया गया है। टाटा के सहयोग से हिसार के अग्रोहा व झझर में कैंसर इंस्टीटूट बनने जा रहा है जिससे हरियाणा को लाभ मिलेगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर की पत्नी अवंतिका तवंर पर विज ने कहा कि पुलिस काम कर रही है कानून के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!