न्याय दिलाने के लिए श्रमिक संगठनों ने कसी कमर, 5 अप्रैल को पूरे देश में करेंगे प्रदर्शन

Edited By Updated: 27 Mar, 2017 04:52 PM

haryana gurugram workers organization protest

मारुति प्रकरण में सजा पाए श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए सभी श्रमिक संगठनों ने कमर कस ली है। गत 23 मार्च को शहीदी दिवस पर आइएमटी मानेसर में

गुरुग्राम:मारुति प्रकरण में सजा पाए श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए सभी श्रमिक संगठनों ने कमर कस ली है। गत 23 मार्च को शहीदी दिवस पर आइएमटी मानेसर में विशाल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें असंख्य मजदूर शामिल हुए थे। इसी रैली में ट्रेड यूनियन काउंसिल ने घोषणा की थी कि मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए आगामी 28 मार्च को कमला नेहरु पार्क में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड यूनियन काउंसिल के सदस्य कामरेड अनिल पंवार का कहना है कि 28 मार्च को श्रमिक सम्मेलन होगा और इस सम्मेलन में सभी श्रमिक संगठनों, श्रमिक यूनियनों व अन्य श्रमिक संगठन भाग लेंगे तथा भावी रणनीति भी तैयार की जाएगी। 

कामरेड का कहना है कि आगामी 5 अप्रैल को सभी केंद्रीय ट्रैड यूनियंस के सहयोग से पूरे देश में जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा। सीटू, एटक, एचएमएस आदि श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे 5 अप्रैल वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दें। इस प्रदर्शन में कई जनसंगठन भी शामिल होंगे। श्रमिक यूनियनों की ओर से हैंडबिल व पम्पलेट भी तैयार करा लिए गए हैं और कंपनियों में इनको श्रमिकों के बीच वितरित भी किया जा रहा है ताकि यह आयोजन सफल हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!