इंसाफ मांग रही महिला को सीएम खट्टर की जनसभा से खींचकर निकाला, बेहोश

Edited By Updated: 24 Apr, 2017 03:21 PM

haryana faridabad manohar lal khattar jansabha

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सभा में आज एक महिला ने जमकर हंगामा किया। मुख्यमंत्री एनआईटी वासियों को विकासकार्यों की

फरीदाबाद(अनिल राठी):एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सभा में आज एक महिला ने जमकर हंगामा किया। मुख्यमंत्री एनआईटी वासियों को विकासकार्यों की सौगात देने के लिए आए हुए थे। वहीं डबुआ की रहने वाली एक महिला मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंची लेकिन पुलिस वालों ने उसे उनसे मिलने नहीं दिया।
PunjabKesari
काफी हंगामे के बाद भी जब महिला मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाई तो तेज गर्मी के चलते बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी लेकिन इससे भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। वह उसे उठाकर जनसभा से बाहर ले गए और उसकी बात तक सुनने की जहमत नहीं उठाई।
PunjabKesari
महिला का कहना है कि एक साल पहले उसके पति की लाश चंदावली पुल पर नहर किनारे मिली थी तब से अब तक उसके पति के हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी, अब उसके दो बच्चे हैं। महिला का आरोप है एक तरफ जहां उसे अपने पति के हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। वहीं उसके ससुराल वाले उसे घर से निकालना चाहते हैं और आए दिन उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
PunjabKesari
इसी बात से परेशान महिला आज मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी पर उसकी मुलाकात उनसे नहीं हो पाई। एक साल से अपने पति के हत्यारों की जांच के लिए दर-दर भटक रही पीड़ित महिला दीपाली चाहती है कि उसके पति के हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दी जाए इसके लिए वह मुख्यमंत्री से मिलकर ही रहेगी।
PunjabKesari
पीड़ित महिला की मां का कहना है कि उसकी बेटी न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है मगर उसके दामाद के हत्यारों का सुराग तक नहीं मिल पा रहा है। वहीं इस बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कहा कि वह महिला से बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही VIP कल्चर खत्म कर आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने की बात कह रहे हो पर फरीदाबाद की इस रैली में मुख्यमंत्री के पास लाल बत्ती तो नहीं थी लेकिन आम लोगों की उन तक पहुंच भी नहीं थी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!