अब नहीं मनचलों की खैर, स्कूलों, कॉलेजों में लगेंगे CCTV

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Jul, 2017 12:08 PM

haryana chandigarh haryana police cctv

हरियाणा पुलिस ने मनचलों की हरकतों पर रोकथाम लगाने के लिए जहां आप्रेशन दुर्गा शुरू कर रखा है तो वहीं इसी कड़ी में अब मनचलों की छिपी हुई हरकतों पर कैमरों की

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय):हरियाणा पुलिस ने मनचलों की हरकतों पर रोकथाम लगाने के लिए जहां आप्रेशन दुर्गा शुरू कर रखा है तो वहीं इसी कड़ी में अब मनचलों की छिपी हुई हरकतों पर कैमरों की नजर रहेगी। सभी कालेजों, स्कूलों तथा छेड़छाड़ वाले घटनास्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे स्थलों के आस-पास सूचना पटक लगाए जाएंगे, जिन पर पुलिस थानों के नंबर अंकित होंगे, ताकि पीड़िता सीधे पुलिस को फोन कर सके। महिला सुरक्षा के लिए पुलिस ने तीन सूत्रीय योजना तैयार की है जिसमें इनफोर्समैंट, मोबलाइजेशन तथा एडवोकेसी चरण है।

इन्हीं चरणों के तहत महिलाओं की सुरक्षा की जाएगी। इनफोर्समैंट के तहत छेड़छाड़ वाले स्थलों की पहचान रखना, सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाना, साइन बोर्ड लगाना, सादी वॢदयों में पुलिसकर्मियों की तैनाती करना और कालेजों व स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस पट्रोलिंग करना शामिल है। मोबलाइजेशन के तहत यूथ अगेंस्ट सैक्सुअल ह्रासमैंट की टीम तैयार करना, वालिंटियर की सूची थानों में उपलब्ध होना, यूथ काऊंसिल का गठन करना और लोगों की सहभागिता जोडऩा शामिल है। इसी तरह एडवोकेसी चरण के तहत महिलाओं व छात्राओं को कानूनी पहलुओं से अवगत करवाना, आत्मरक्षा के गुर सिखाना, लड़कियों व महिलाओं को मानसिक तथा शारीरिक तौर से मजबूत बनाना शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन चरणों के क्रियान्वयन पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च हो सकता है। पूरा खाका तैयार कर केंद्र से बजट मांगा जाएगा और सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अगले सप्ताह तक केंद्र के पास प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

पुलिस उठा रही हरसंभव कदम
ए.डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह ने कहा कि किसी भी बुराई पर रोकथाम के लिए लोगों में उस बुराई के खिलाफ जागरूकता लाना जरूरी है। छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है। तीन सूत्रीय योजना को क्रियान्वित किया जाएगा, ताकि मनचलों की हरकतों पर रोकथाम लगाई जा सके। आप्रेशन दुर्गा के पहले चरण में मनचलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा कुछ युवाओं के काऊंसलिंग करके समझाया गया, ताकि भविष्य में ऐसी बुराई से दूर रहे।
    

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!