शिक्षा विभाग में पदोन्नतियां, 77 एसोसिएट प्रोफैसर बने प्रिंसिपल

Edited By Updated: 23 Mar, 2017 12:31 PM

haryana chandigarh associate professor principal

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कालेजों के 77 एसोसिएट प्रोफैसरों को तुरंत प्रभाव से प्रिंसिपल/उप निदेशक के पद का वर्तमान ड्यूटी प्रभार दिया

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कालेजों के 77 एसोसिएट प्रोफैसरों को तुरंत प्रभाव से प्रिंसिपल/उप निदेशक के पद का वर्तमान ड्यूटी प्रभार दिया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय कालेज करनाल के लैक्चरार परवीन कुमार भारद्वाज को राजकीय कालेज करनाल का प्रिंसिपल का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सरोज बिश्रोई को उच्चतर शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक के पद का दिया गया है। इसके अलावाचेतना सहरावत को राजकीय शिक्षण कालेज भिवानी के प्रिंसिपल का, मृदुला जोशी को राजकीय कालेज कालका के प्रिंसिपल, मंजू सिंह को राजकीय कालेज नारायणगढ़, छोटे लाल जस्सू को राजकीय महिला कालेज रतिया, मंजूबाला शर्मा को राजकीय कालेज बौंद कलां, सुनीता गुप्ता को राजकीय कालेज हिसार, इंद्राज सिंह को राजकीय कालेज नलवा, प्रताप सिंह को राजकीय कालेज लोहारू का प्रिंसिपल, कर्मवीर सिंह को उच्चतर शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक, सुशीला देवी को राजकीय कालेज पलवल का प्रिंसिपल, हंसराज को राजकीय कालेज असंध, महेंद्र सिंह को राजकीय कालेज अम्बाला कैंट, अलका शर्मा को राजकीय कालेज सिधरावली, सीमा गांधी को राजकीय महिला कालेज अम्बाला शहर, वंदना सहगल को राजकीय कालेज छछरौली, ज्योत्सना सांगवान को राजकीय कालेज साहा, समीधा शिखा को राजकीय महिला कालेज रेवाड़ी का प्रिंसिपल का प्रभार दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि चंद्रवीर सिंह को राजकीय कालेज घरोंडा का प्रिंसिपल, अनुराधा शर्मा को राजकीय कालेज सफीदों, तेजाराम बिश्रोई को राजकीय कालेज नाहर, मीर सिंह को राजकीय कालेज छारा, नीना गुप्ता को राजकीय महिला कालेज सफीदों, सुरिंद्र पाल सुखीजा को उच्चतर शिक्षा विभाग में उपनिदेशक, रामरती कटारिया को राजकीय कालेज दुजाना का प्रिंसिपल, किरण को राजकीय कालेज हांसी, मधुबाला को राजकीय कालेज जुलाना, नरेश कुमार कंसल को राजकीय कालेज बावल, आशा अहलावत को राजकीय कालेज लाखन माजरा, सुनीता ढिल्लों को राजकीय महिला कालेज बहादुरगढ़, भगवती राजपूत को राजकीय कालेज होडल, संध्या प्रदीप को राजकीय कालेज तिगांव, सुरेश कुमार को राजकीय कालेज जटौली हेली मंडी, मोनिका मलिक को राजकीय कालेज भेरियां पिहोवा, प्रतिभा गुप्ता को राजकीय कालेज नरवाना, सुमन दहिया को राजकीय कालेज गोहाना, राजेश्वरी कौशिक को राजकीय कालेज महम, पूनम भनवाला को राजकीय महिला कालेज सांपला, कुसुम अध्या को राजकीय कालेज जींद, नीता नागपाल को राजकीय कालेज बापौली, अनीता गहलोत को राजकीय कालेज बहादुरगढ़, शकुंतला देवी को राजकीय कालेज बिरोहड़, ललित आर्य को राजकीय कालेज आदमपुर का प्रिंसिपल पुंडरिक ओझा को उच्चतर शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक बनाया गया है।

इसके अलावा नीलम धुन्ना को राजकीय कालेज दुबलधन प्रिंसिपल, अनीता चौधरी को राजकीय महिला कालेज करनाल, रेणु सिंह को राजकीय महिला कालेज गुरावड़, नम्रता शर्मा को राजकीय कालेज नगीना तथा करुणा लेखा को राजकीय कालेज नांगल चौधरी का प्रिंसिपल का प्रभार दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि जिन एसोसिएट प्रोफैसरों को तुरंत प्रभाव से प्रिंसिपल/उप निदेशक के पद का वर्तमान ड्यूटी प्रभार दिया गया है उनके बारे में विस्तृत जानकारी उच्चतर शिक्षा विभाग की वैबसाइट पर दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!