अताशा सुसाइड मामला: परिवार वालों को 22 दिनों बाद भी नहीं मिला इंसाफ

Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Nov, 2017 05:29 PM

families do not get justice even after 22 days

करनाल में दहेज लोभी ससुरालियों से तंग अाकर महिला ने फंदा लगाकर अात्महत्या कर ली। घटना के 22 दिनों बाद भी अताशा के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला है। परिजनों ने पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्हंने बताया कि अथाशा का पती एसडीओ है और उसका पिता...

करनाल(कमल मिड्डा):करनाल में दहेज लोभी ससुरालियों से तंग अाकर महिला ने फंदा लगाकर अात्महत्या कर ली। घटना के 22 दिनों बाद भी अताशा के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला है। परिजनों ने पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्हंने बताया कि अथाशा का पती एसडीओ है और उसका पिता नगर निगम में सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर है जिसके कारण पुलिस अपनी जांच में कोताही बरत रही है। 
PunjabKesari
जानकारी के मूताबिक पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली, कैथल जिले के करोड़ा गांव में दबिश देने के बाद अब अंबाला व चंडीगढ़ में छापेमारी की थी। हालांकि घटना के इतने दिन बितने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाई थी
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर को एसई महीपाल की पुत्रवधु अताशा ने अशोका नर्सरी स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। अताशा के पिता मनोज ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद करनाल पुलिस ने मनोज की शिकायत पर करनाल नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी महीपाल उसकी पत्नी शीला व पुत्र प्रणव के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
PunjabKesari
जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि अारोपियों को पनाह देने के अारोप में पुललिस ने दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर अारोपी एसडीओ प्रणव तथा शामली में बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। जिसके बाद पिता-पुत्र ने अपने-अपने कार्यालय से मेडिकल लीव की मांग की थी। दोनों के खिलाफ वारंट निकलने पर अधिकारियों ने उनकी छुट्टी नामंजूर कर दी । ऐसे में एसई व एसडीओ दोनों अपने-अपने कार्यालय से गैर-हाजिर चल रहे हैं !
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!