आखिरी समय में समर्थन के पत्ते खोलेगा डेरा

Edited By Updated: 24 Jan, 2017 12:17 PM

dera ram rahim support leaves open camp

पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर हर तरफ मचा ‘शोर’ इस बात का अहसास दिलाने में काफी है कि मामला बेहद गर्म है।

सिरसा (संजय अरोड़ा):पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर हर तरफ मचा ‘शोर’ इस बात का अहसास दिलाने में काफी है कि मामला बेहद गर्म है। मगर इसी गर्मी के बीच कमशकश और दिलचस्पी भी पूरे शबाब पर है। हर पार्टी और हर नेता पूरे माहौल को अपनी ओर करने के लिए पसीना बहा रहा है तो धड़कनों की रफ्तार भी पल-पल ऊपर नीचे हो रही है। इसी बीच सब कुछ संतुलित करने के लिए पंजाब के अधिकांश सियासतदानों ने डेरा सच्चा सौदा की भी शरण ली है। लेकिन अहम बात ये है कि यहां भी उनकी धड़कन सामान्य नजर नहीं आ रही। कारण साफ है कि मिलने वालों की तादाद ज्यादा है और लिस्ट भी लंबी होती जा रही है लेकिन इनमें से किसी को भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की ओर से ‘टाइम’ नहीं दिया गया है। हालांकि बीते दिवस करीब 7 सियासतदान डेरा पहुंचे थे मगर, उनकी मुलाकात भी सत्संग तक सीमित रह गई थी। मसलन व्यक्तिगत तौर पर किसी से भी डेरा प्रमुख की भेंट नहीं हो पाई है। बताया गया है कि डेरा प्रमुख फिल्म प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त है और मिलने वालों की सूची उन तक पहुंचा दी गई है। इससे इतर एक पहलू ये भी है कि अभी तक डेरा सच्चा सौदा की ओर से भी ‘समर्थन’ के संदर्भ में कोई पत्ते नहीं खोले गए हैं। ऐसे में इस दिशा में भी कयास का ही दौर जारी है। 

गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी बिसात बिछ चुकी है। 117 सीटों वाले इस राज्य में चुनावी दौर पूरे यौवन पर है। इसी माहौल में राजनीति की असली परिभाषा भी यही है कि पूरी स्थिति को अपने नियंत्रण में करने के लिए हर कोई साम-दाम, दंड-भेद के नियम को अपनाने में कतई संकोच  नहीं करता। चुनावी तीर से प्रतिद्वंद्वी पर हमला बोला जा रहा है और साथ ही हर स्थिति और पहलू को भी बारीकी से परखा जा रहा है। इसी बीच पंजाब के माल्वा क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले डेरा सच्चा सौदा का समर्थन हासिल करने के लिए भी कसरत की जा रही है। इसी सोच के दृष्टिगत पंजाब के बड़े नेताओं तक ने भी पंजाब से सिरसा की ओर ‘कूच’ किया है ताकि चुनावी लड़ाई में उन्हें लाभ मिल सके। मालूम हुआ है कि अब तक 45 से अधिक नेताओं ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां से मिलने के लिए अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है। डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग ने भी इस बात को पुष्ट किया है कि डेरा सच्चा सौदा में संत गुरमीत राम रहीम सिंह से मिलने के लिए कई नेताओं ने समय मांगा हुआ है मगर, डेरा प्रमुख अभी बिजी हैं, इसलिए किसी को समय नहीं मिल पाया है। नेताओं की लिस्ट सौंप दी गई है और अब कब और किसे समय मिलता है? यह बाद में ही साफ हो पाएगा। बहरहाल, स्थिति चाहे कुछ भी हो मगर, हकीकत तो यह भी है कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से अब तक समर्थन का किसी को भी भरोसा नहीं दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!