खट्टर व केजरीवाल के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत, हरियाणा-दिल्ली मिलकर खत्म करेंगे स्मॉग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Nov, 2017 09:19 AM

chandigarh manohar lal khattar arvind kejriwal

दिल्ली व एन.सी.आर. में फैले स्मॉग की समस्या को दूर करने के लिए अब हरियाणा व दिल्ली सरकार ने मिलकर काम करने की योजना बनाई है। बीते दिन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में इसका तानाबाना...

चंडीगढ़(बंसल/ पांडेय): दिल्ली व एन.सी.आर. में फैले स्मॉग की समस्या को दूर करने के लिए अब हरियाणा व दिल्ली सरकार ने मिलकर काम करने की योजना बनाई है। बीते दिन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में इसका तानाबाना तैयार किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक पराली जलाने व वाहनों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई। बैठक में 2018 में सर्दियों के मौसम में दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न होने को रोकने के उद्देश्य से कई उपाय करने की आवश्यकता पर सहमति जताई। इसके अलावा दोनों राज्यों के बीच सड़क व पानी के मुद्दे पर भी विस्तृत बातचीत की गई। इस दौरान इस पर भी सहमति जताई कि स्मॉग के कारण स्वास्थ्य पर जो गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है। उससे निपटने के लिए सभी मोर्चों पर ठोस व त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। बैठक में चर्चा की गई कि हरियाणा व दिल्ली में पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद होगा व सी.एन.जी. पर चलने वाले नए वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री निवास पर बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मनोहर लाल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी। बैठक में पराली के अवशेष नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने व पराली निस्तारण के उपकरणों पर सबसिडी बढ़ाने पर सहमति बनी। साथ ही ट्रैफिक पॉल्यूशन रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर दोनों राज्य एकमत रहे। हरियाणा की ओर से जानकारी दी गई कि एन.सी.आर. के प्रमुख शहर गुरुग्राम में 500 नई बसें चलाई जाएंगी। ये बसें सी.एन.जी. पर आधारित होंगी। हरियाणा ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस-वे के निर्माण की प्रगति की जानकारी बैठक में रखी, जिस पर सहमति बनी कि इस निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए पानी के छिड़काव पर जोर दिया जाएगा। के.एम.पी. के निर्माण के बाद दिल्ली पर वाहनों का दबाव कम होगा तथा प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!