गोहाना NH-71A बना गेहूं की खरीद का केंद्र, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Edited By Updated: 22 Apr, 2017 01:21 PM

center for procurement of wheat made of gohana nh 71a

गोहाना मार्केट कमेटी द्वारा इस बार क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 8 जगह गेहू की फसल के लिए खरीद केंद्र बनाए गए हैं।

गोहाना (सुनील जिंदल):गोहाना मार्केट कमेटी द्वारा इस बार क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 8 जगह गेहू की फसल के लिए खरीद केंद्र बनाए गए हैं। गांव रूखी में पहले जिस जगह गेहूं का खरीद केंद्र बनाया गया था, वह जगह नए बने गोहाना-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग-71 पर बने बाइपास में चली गई।
PunjabKesari
उसके बाद पंचायत द्वारा गेहूं खरीद केंद्र के लिए जो जमीन मुहैया करवाई गई है वह अभी तक पक्की नहीं की गई है। बरौदा के विधायक श्री कृष्ण हुड्डा ने पंचायत द्वारा गेहूं खरीद केंद्र के लिए जो जमीन मुहैया करवाई थी उसका उद्घाटन भी किया था लेकिन अब 6 साल बीत जाने के बाद भी वहां पर काम शुरू नहीं हुआ। 
PunjabKesari
इतना ही नहीं, यहां किया गया शिलान्यास का पत्थर तक टूट चुका है। गांव में मंडी नहीं होने से यहां आने वाले किसानों व दुकानदारों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आढ़तियों का कहना है कि गेहूं खुले में पड़ा होने की वजह से यहां कटे चोरी होने का भी डर बना रहता है, जिसके चलते रात को जागकर उन्हें पहरा भी देना पड़ता है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि सरकार द्वारा गेहूं खरीद केन्द्रों को लेकर दावे तो बड़े-बड़े किए गए। लेकिन हैरानी की बात ये है कि खरीद केन्द्र पर सुविधा तो देना दूर वहां कोई अता-पता नहीं। पुराने नैशनल हाईवे पर तथा उसके आस-पास के कुछ क्षेत्र की आढ़तियों और किसानों ने स्वयं सफाई कर फसल रख ली।
PunjabKesari
बिजली और पानी की सुविधा देने का दावा करने वाली कमेटी ने आज तक वहां कोई बल्ब तक नहीं लगवा रखा बल्कि आढ़ती मिलकर एक जरनेटर की सुविधा किए हुए हैं। खुले में गेहू पड़ा होने की वजह से यहां फसल की चोरी होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। पिछले साल कई किसानों की फसल चोरी हुई थी, जिससे किसानों और आढ़तियों में रोश है। ऊपर से अब किसानों व मंडी में काम करने वाले दुकानदारों को नैश्नल हाईवे वालों ने नोटिस जारी कर सड़क को खाली करने के लिए कहा है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!