सदन दो बार स्थगित, इनेलो सदस्य शेष सत्र के लिए निलंबित

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Mar, 2018 04:49 PM

assembly session bhupinder singh hooda manesar land scam

हरियाणा की पेहवा नगर पालिका चेयरमैन सीट हासिल करने के लिए कथित तौर पर 75 लाख रुपए की रिश्वत देने के वायरल हुए ऑडियो मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने और इसमें कथित तौर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(एचएसएससी) चेयरमैन का नाम आने और उसे पद से...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा की पेहवा नगर पालिका चेयरमैन सीट हासिल करने के लिए कथित तौर पर 75 लाख रुपए की रिश्वत देने के वायरल हुए ऑडियो मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने और इसमें कथित तौर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(एचएसएससी) चेयरमैन का नाम आने और उसे पद से हटाने की मांग को लेकर इनेलो ने आज भी लगभग दो घंटे तक राज्य विधानसभा में हंगामा किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करना पड़ी। सरकार के जांच कराने के आश्वासन के बावजूद भी जब इनेलो सदस्य शांत नहीं हुए तो इन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। हालांकि इनेलो के 4 विधयकों को निलंबित नहीं किया गया है। जिनमें नैना चौटाला, परमेन्द्र ढुल, नागेंद्र भड़ाना, मक्खन लाल सिंगला शामिल हैं। स्पीकर कंवर पाल गुज्जर के आदेश हैं कि नेता प्रतिपक्ष अगर विधानसभा में अपने ऑफिस तक अकेले आना चाहें तो आ सकतें हैं।
PunjabKesari
शून्यकाल से ही सदन में हंगामे की शुरूआत हो गई। सत्तापत्र के सदस्यों ने सदन में अखबारों की प्रतियां लहरा कर मानेसर भूमि घोटाले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने फैसले में राज्य की पिछली भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर किसानों की जमीनें कौड़ियों के दाम हथियाए जाने को लेकर की गई तीखी टिप्पणियों पर कांग्रेस को घेरा और पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग की। 
   
सदन में इसी के समानांतर इनेलो विधायक और विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने आज पुन: पेहवा नगर पालिका कथित रिश्वतकांड का मुद्दा उठा कर माहौल को और गरमा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर इस मामले में संलिप्त आरोपी को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोपी को तत्काल बर्खास्त कर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।      
   
विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने चौटाला से कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर कल सदन में बयान दे चुके हैं। लेकिन चौटाला और उनकी पार्टी के सदस्यों ने आरोपी की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे और सदन में हंगामा शुरू कर दिया जिसमें कांग्रेस सदस्यों ने भी साथ दिया। 
   PunjabKesari
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कल ही सदन में बयान दे दिया था और आज भी वह इसे दोहरा रहे हैं कि सरकार इस मामले की जांच कराएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया तो यही है कि किसी मामले में पहले जांच होती है और उसके आधार पर आगे की कोई कार्रवाई की जाती है। राज्य की पिछली सरकारों के समय भी ऐसा ही होता रहा है। उन्होंने अफसोस प्रकट किया कि इनेलो पहले सजा देने और बाद में जांच कराने की अनुचित मांग पर अड़ा हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!