गुड़गांव में बनेगा NCR का सबसे बड़ा फ्लाईओवर

Edited By Updated: 23 Apr, 2017 04:33 PM

ncr biggest flyover in gurgaon will be built

गुरुग्राम में जल्द ही सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर शुरू होने तक 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

गुड़गांव (ब्यूरो):गुरुग्राम में जल्द ही सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर शुरू होने तक 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर लगभग 1385 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा जिसकी डी.पी.आर. तैयार की जा चुकी है। यह जानकारी आज हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर सेक्टर-66 के अपटाऊन क्लब में लोगों को संबोधित करते हुए दी। कहा कि वर्ष-2017 को प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के  रूप में मनाया जा रहा है और इस साल बहुत से विकास के काम पूरे होंगे और बहुत सी बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। गुरुग्राम के सिग्रेचर टॉवर, इफ्को चौक, राजीव चौक तथा हीरो होंडा चौक पर चल रहे विकास कार्यों को इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। परिणामस्वरूप गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। 

लोक निर्माण मंत्री ने सड़कों के सुधारीकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम गुरुग्राम के अधीन आने वाले सेक्टरों की टूटी सड़कों की 30 जून से पहले मरम्मत करवाई जाएगी जिसका 103 करोड़ का ठेका कंपनी को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मानसून आने से पहले सैक्टरों की सड़कें दुरुस्त होंगी। मंत्री ने सैक्टर-40 के नजदीक मोहयाल कॉलोनी का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों से पहले शुरू हुआ केएमपी एक्सप्रेस वे का मानेसर से पलवल तक हिस्सा पिछले साल 5 अप्रैल को शुरू कर दिया गया है तथा इस साल के अंत तक मानेसर से कुंडली तक के हिस्से का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा जो गुरुग्राम के लिए लाइफलाइन साबित होगा। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!