गैंगवार के बाद डीजीपी के आगमन को लेकर महकमे में हड़क

Edited By Updated: 22 Oct, 2016 04:36 PM

gurgaon arrival department director general stirred

साइबर सिटी में हाल ही में हुए गैंगवार और शराब कारोबारी की हत्या के बाद प्रदेश के पुलिस प्रमुख डॉ. केपी सिंह शनिवार को गुड़गांव...

गुड़गांव (रीतेश): साइबर सिटी में हाल ही में हुए गैंगवार और शराब कारोबारी की हत्या के बाद प्रदेश के पुलिस प्रमुख डॉ. केपी सिंह शनिवार को गुड़गांव पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि वे इस संबंध में अपने मातहतों से जानकारी लेने के अलावा इस हत्याकांड में की जा रही जांच व कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। ऐसे में महकमे में भी हलचल मची हुई है। हालांकि पुलिस महानिदेशक के इस दौरे को एक कार्यक्रम में शामिल होना बताया जा रहा है, पर सूूत्रों की मानें तो साइबर सिटी के शराब कारोबारी की हत्या ने पूरे प्रदेश में भूचाल ला दिया है। बताया जा रहा है कि मिलेनियम सिटी में हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां चल रही है और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी पुलिस महानिदेशक लेंगे। सूत्रों पर यकीन करें तो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ पुलिस प्रमुख का ध्यान साइबर सिटी में बढ़ रहे अपराध और गैंगवार पर टिका है। ऐसे में पुलिस प्रमुख के आगमन को लेकर विभाग काफी सतर्क है। वर्तमान में साइबर सिटी के हालात बेहद गंभीर है। गैंगवार में एक के बाद एक हुई हत्याओं से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, मनीष हत्याकांड के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगतार संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। हत्या के आरोप में नामजद लोगों के परिजनों से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि फरवरी में बिंदर के विरोधी गैंगस्टर संदीप गाडौली के एनकाउंटर के बाद यहां गैंगवार ने रफ्तार पकड़ ली है। एक के बाद एक बिंदर के करीबियों को निशाना बनाया गया। महेश अटैक की हत्या भी इसी का नतीजा था। आपको बता दें कि 17 अक्तूबर की रात बिंदर के बड़े भाई व शराब कारोबारी मनीष उर्फ पप्पू गुर्जर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने ड्राइवर सुखबीर और एक साथी लियाकत अली के साथ वाइन शॉप पर कलेक्शन के लिए जा रहा था। रात 11.30 बजे मनीष अपनी एसयूवी से ओल्ड रेलवे रोड स्थित यू कॉलोनी मोड़ पर प्रेम मंदिर के पास ठेके से कलेक्शन कर रहा था तभी पहले से घात लगाए 8 से 10 लोगों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। इस दौरान हमलावरों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की। गोली लगने से मनीष, सुखबीर और लियाकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल मेदांता मेडिसिटी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!