चरखी दादरी में रेलवे क्रासिंग न होने पर भड़के लोग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Nov, 2017 11:22 AM

people thrown at charkhi dadri if there is no railway crossing

चरखी दादरी में रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर रविवार को लोग भड़क गए। लोगों ने रेल ट्रैक पर प्रदर्शन कर ट्रेनों की आवाजाही ठप्प कर दी। यहां रेलवे अंडर पास को लेकर लोग रविवार सुबह भड़क गए। गुस्साए लोग रेल ट्रैक पर जमा हो गए और ट्रेनों का आवागमन पूरी...

चरखी दादरी(राजेश):चरखी दादरी में रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर रविवार को लोग भड़क गए। लोगों ने रेल ट्रैक पर प्रदर्शन कर ट्रेनों की आवाजाही ठप्प कर दी। यहां रेलवे अंडर पास को लेकर लोग रविवार सुबह भड़क गए। गुस्साए लोग रेल ट्रैक पर जमा हो गए और ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शन के कारण इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को अपने-अपने स्थानों पर रोक दिया गया। बता दें, लोग यहां कई वर्षों से अंडरपास की मांग कर रहे हैं। रेलवे ने 5 वर्ष पूर्व सी.सी.आई. रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया था। 

शहर के सी.सी.आई. रेलवे फाटक बंद होने के बाद से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को करीब अतिरिक्त दूरी तय कर मंजिल पर पहुंचना पड़ रहा है। इन हालातों में विशेषकर बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को दिक्कतें हो रही हैं। गंतव्य को जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग कई बार लोगों को खड़ी गाडिय़ों के नीचे से गुजरना पड़ता है। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। सी.सी.आई रेलवे फाटक बंद होने के बाद से यहां पैदल आवागमन जारी है। लोग गांधीनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने के लिए रेल लाइनों को पार करते हैं। कई बार यहां घंटों तक रेलवे स्टेशन व ढाणी रेलवे फाटक के बीच सवारी व मालगाड़ी खड़ी रहती है जिसके नीचे से होकर लोग गुजरते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!